आवश्यकता है एक गर्ल - TopicsExpress



          

आवश्यकता है एक गर्ल फ्रेंड की... पद : जूनियर गर्लफ्रेंड/सहायक प्रेमिका अनुभव : कम से कम दो लडको की गर्ल फ्रेंड रह चुकी हो, तथा गर्ल फ्रेंड के सभी दायित्वों में पारंगत हो ! (अगर अन्य अहर्ताये पूरी हो तो फ्रेशेर/ कम अनुभव वाली पर भी विचार किया का सकता है ) आयु : 18-25 वर्ष (अगर कोई लड़की/महिला दीखने में अच्छी है , और ज्यादा उम्र होने के वावजूद इसी उम्र की लगती हो , तो वह अप्लाई कर सकती है) लाभ तथा मानदेय :- सकल मासिक (Gross Monthly) • 1 उपहार प्रति महिना (अधिकतम मूल्य Rs 1000) – (कोई मूल्यवान धातु जैसे सोना, चांदी या बहुमूल्य रत्न जैसे हीरा इत्यादि की अपेक्षा न रखे) • लक्ज़री बाइक में मुफ्त सवारी , (अधिकतम १ घंटा प्रतिदिन). • कुल्फी / आइसक्रीम/ चोकलेट , प्रतिदिन • प्रतिदिन Rs 50-100 के समकक्ष मुफ्त नाश्ता जैसे समोसा / ब्रेड पकोड़ा इत्यादि • मुफ्त मूवी (ऊपर कोने वाली सीट पर ) हर रविवार ! • महीने में एक बार मुफ्त ‘’ब्रांडेड जीन्स /टी-शर्ट ‘’ अथवा ‘’स्कर्ट / टॉप ‘’ अथवा ‘’डिज़ाइनर परिधान’’ पसंदानुसार (लेकिन पिछले महीने का आचरण संतोष जनक होने पर ही यह सुविधा उपलब्ध है ) • मिस्ड कॉल मरने के लिए , फ़ोन चालू रखने हेतु Rs 100 का रिचार्ज प्रति महिना ! प्रतिवर्ष एक नवीनतम स्मार्ट फ़ोन , जैसे IPHONE या Galaxy S4 , दिया जायेगा, तथा ऊपर लिखी सभी सुविधाए अनलिमिटेड रूप से प्राप्त होंगी! स्थायी होने के बाद वर्ष में दो बार हीरा या सोना के जवाहरात दिए जायेंगे ! जो लडकियाँ इस ऑफर के लिए अपने आपको उपयुक्त नहीं मानती है , उन्हें मन छोटा करने की कोई जरूरत नहीं है ! वो ‘’Suggest a friend” सुविधा का लाभ उठा कर अपनी सहेलियों को Suggest कर सकती है। प्रत्येक सफल रिफरेन्स पर उन्हें फाइव स्टार होटल में लंच अथवा कैंडल लाइट डिनर , उपहार / कृतज्ञता स्वरुप कराया जायेगा ! कृपया इस विज्ञापन के पांच दिनों के अन्दर अपना बायो-. डाटा के साथ आवेदन करे ! (बिना फोटो कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा) नोट-हमारी कोई शाखा नहीं !!
Posted on: Sun, 01 Dec 2013 14:28:23 +0000

Trending Topics



th-Copeland-For-our-light-topic-803795196306657">Dont Overlook the Blessings Kenneth Copeland For our light
I got a A on my paper: My instructor: Cam: This is a superb
Mary Kate and Ashley Olsen Supermodel Canvas Art Canvas Print
I was listening to the news at lunch, and the POTUS has said hes
Dard ko chupate hain hum,dard dikhane ki adat nahi khud ashk pee
The bitcoin is NOT going away ... youtu.be/OqE7GTvbJ9I CoinDesk,

Recently Viewed Topics




© 2015