दिल्ली के साकेत कोर्ट ने - TopicsExpress



          

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने गैंगरेप के चारो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. पूरे देश में इस फैसले का स्वागत किया जाने लगा है. अदालत ने इस फैसले को रेयरेस्ट ऑफ द् रेयर करार देते हुए कहा कि इन दोषियों के साथ किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जा सकती है. 16 दिसंबर को घटे उस दरिंदगी ने आधी आबादी को ही नहीं पूरे मानवता को झकझोर दिया था. आज सुनाए गए इस फैसले पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं. आम से खास तक सबका कहना है कि अदालत का यह फैसला एक नजीर साबित होगा. फास्ट टै्रक कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना दोपहर ढाई बजे अपना फैसला सुनाया. अभियोजन पक्ष इस मामले को दुर्लभ अपराध बताते हुए सजा-ए-मौत की मांग कर रहा था, जबकि बचाव पक्ष ने दोषियों को सुधार का एक मौका देने की अपील की थी.
Posted on: Fri, 13 Sep 2013 09:05:01 +0000

Trending Topics



body" style="min-height:30px;">
Who has more power than the President of the USA (POTUS)? The
> As wildfires rage throughout the state, CDCRs Office of Employee

Recently Viewed Topics




© 2015