पत्नी और घड़ी के बीच का - TopicsExpress



          

पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध : 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है! 2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी! 3. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 6-6 दिखाई देती है! 4. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है! 5. घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है! 6. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है! 7. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल(बैटरी) का प्रयोग होता है और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है! 8. लेकिन सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है!
Posted on: Fri, 28 Jun 2013 11:28:20 +0000

Trending Topics



>
كيف تعرف بنات العرب
After not being able to deadlift for 2 weeks because the gym in
Santa Paws is back - this time with bingo, brunch buffet and
Caden Lane 2 Count Luxe Collection Bib Set, Damask Pink REDEEM
I am so honored to have had the opportunity to work with
Hack WIFI Setting of Remote Windows PC (lesson
People whois highly educated (schools, universities), to pursuit

Recently Viewed Topics




© 2015