यहाँ बालकनी मे खडा होकर - TopicsExpress



          

यहाँ बालकनी मे खडा होकर एक पेज पर पोस्ट लिखते लिखते एक बच्ची को देख रहा था वो सामने के पार्क मे बैठी एक छोटे फूस के झाडू से पार्क के पत्थरो वाली रास्ते से कंकड साफ कर रही थी विचार कर ही रहा था कि देखो भारत की नव पीढी कितनी निस्वार्थ और कितनी स्वच्छ हृदय की है फिर युवा होते होते इनके विचार क्यूँ बदल जाते है क्यूँ ये कोमल मानसिकता कठोर स्वार्थ और आत्म लाभ से प्रेरित हो जाती है आखिर क्या वजह है कि......` विचार चल ही रहे थे कि उसकी माँ आयी और बच्ची के ढाँटते हुऐ आगे से ऐसा न करने को कहा... मुझे अपना जवाब मिल गया.....……. #दुर्गेश
Posted on: Wed, 17 Jul 2013 15:56:12 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015