हिन्दू वोट बेंक की दुहाई - TopicsExpress



          

हिन्दू वोट बेंक की दुहाई देने वाले राष्ट्र्वादी मित्र क्या यह बताने का कष्ट करेंगे कि कल नरेंद्र मोदी ने कौन से हिन्दू वोट बेंक की एकजुटता हेतु आसाराम बापू के विरुद्ध आलोचनात्मक और निंदनीय ब्यान दिया । आसाराम को नारी के साथ दुष्कर्म करने के कारण आसाराम को राक्षस की संज्ञा से अपमानित किया । यदि इसी बयान को आधार माना जाये तो क्या नरेंद्र मोदी में इतना पुरुषार्थ, नैतिकता का संगम है कि वो कुरान और हदीसों को भी राक्षस की संज्ञा दे सके... क्यूंकि इस्लामी पुस्तकें तो नारियों के उपर अत्याचारों और अपमान के आदेशों से भरी पड़ी हैं । यदि नरेंद्र मोदी ने केवल आरोपों के आधार पर ही आसाराम जी को अपराधी मान लिया है तो इतने वर्ष से राहुल गाँधी - सुकन्या रेप केस पर क्यूँ जीव्हा पर मेहंदी लगा कर बैठे रहे । और जब हिन्दू महासभा के संतोष राय को CBI ने सुकन्या के पीता-भाई का interview वाला विडिओ लेने पर सम्मन भेजा तो नरेद्र मोदी से इस विषय पर कुछ बोलने के लिए कहा गया तो नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट मना कर दिया ... तब क्या पुरुषार्थ घास चरने चला गया था ? यह देखिये वीडिओ ... youtube/watch?v=yM3FUB9IumE इसका अर्थ स्पष्ट है कि आसाराम एक Soft Target है कांग्रेस और बीजेपी कोई भी कैसे भी चोट पहुंचा सकते हैं । क्या नरेंद्र मोदी ने अपनी ही कोई जांच कमेटी बना ली है जिसने मात्र आरोपों कइ आधार पर ही आसाराम जी को आरोपी बना डाला । मुझे कोई आश्चर्य नही होगा यदि जोधपुर पुलिस द्वारा आसाराम जी को गिरफ्तार करने से पहले भारत के Self Styled सुपर-डुपर न्यायाधीश नरेंद्र मोदी कोई निर्णय भी सुना दें । क्या अब यह समझा जाना चाहिए कि मुसलमानों का ही वोट बेंक पर्याप्त हो जायेगा मोदी की विजय में । दुःख ये देख कर भी हुआ कि जिन लोगों नइ धरातल पर आज तक छटांक न किया हो, उनके जीवन की मात्र एक ही उपलब्धि है कि वो रोज दिन रात कम से कम 10 बार मोदी चालीसा गाते रहते हैं वो भी मोदी की इस अंधभक्ति में आसाराम जी के विरुद्ध झंडा बुलंद करने में लग गये । क्यूंकि उनके आका नरेंद्र मोदी के बयान के रूप में उन्हें लाइसेंस मिल चूका था । एक सज्जन ने तो आसाराम जी के आश्रमों गुरुकुलों को ही अवैध कब्जा बताना कह कर लिखना आरम्भ कर दिया । ऐसे आरोप बाबा रामदेव पर भी लगते रहे हैं । परन्तु क्या ऐसे आरोप शत प्रतिशत सत्य होते हैं ? क्या होती है इनकी सच्चाई ?? 100 लोगों ने मिलकर भूमि बेच दी बाद में स्वयं प्रेरित लालच या फिर किसी के बहकावे या दबाव में आकर पुलिस में शिकायत दे दो चाहे 1 हो या ज्यादा । अब उस शिकायत का जब तक न्यायालय से निर्णय नही आता तब तक वो भूमि को कब्जा किया हुआ कहते रहेने सब । क्या 100 लोगों की जमीन पर कोई अपना आश्रम बना ले यह इतना आसान होता है ? और फिर उन सभी आश्रमों में आसाराम और रामदेव जैसे संत क्या स्वीमिंग पूल बना कर आनन्द उठा रहे हैं ?? जो आसाराम और रामदेव जी ने अपने अपने जीवन में किया ये मोदी के चालीसा गायक उसका एक हजारवां भाग के बराबर भी नही कर सकते ... लेकिन फेसबुक पर बुद्धिजीवी बनने की अंधी दौड़ में ये सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं । जाने मोदी के राज में आसाराम जी का क्या होगा ? आरोप लगने पर ही फांसी दे दी जाएगी ... फैसला On The Spot करेंगा नरेंद्र मोदी । हिन्दुओं के संत हैं... इनका तो कुछ भी किया जा सकता है । कृपया मुझे आसाराम जी का Follower न समझा जाये, मैं सभी संतों का सम्मान करता हूँ फिर चाहे वो जयेंद्र सरस्वती हों, बाबा रामदेव हों या फिर आसाराम जी हों । नरेंद्र मोदी को अपनी इन बचकानी और हिन्दू विरोधी हरकतों से बाज आना चाहिए और यह स्मरण रहना चाहिए कि तुम स्वयं भी दूध के धुले नही हो, तुम सकुशल हो क्यूंकि हम तुमसे स्नेह रखते हैं... उस स्नेह का नाजायज लाभ न उठाया जाये तो बढिया है अन्यथा हानि उठानी भी पड़ सकती है । जो कार्य अशोक गहलोत नही कर रहा वो नरेंद्र मोदी करेंगे... वाह! जय हिन्दू राष्ट्र! जय श्री राम कृष्ण परशुराम ॐ
Posted on: Sat, 31 Aug 2013 13:45:59 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015