#AAP vs #BJP vs #CONGRESS who will win or is any one of them - TopicsExpress



          

#AAP vs #BJP vs #CONGRESS who will win or is any one of them actually losing? A political analysis :- Opinion polls are curiously watched and energetically conducted in this country , glimpses of future often generates curiosity which is effectively cashed by tv channels and social media . Which often retaliates more than required. In the process , true nature of the system conceals . Ill start my arguments from here:- 1. किसी भी राजनीतिक पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह होती है की जनता में उस पार्टी को लेकर , उसकी नीतियों को लेकर बहस हो । बहस भले ही उस पार्टी के हक में हो या विरोध में हो पर हो जरुर । जो राजनितिक पार्टी यह करने में सफल हो जाती है वो जनता में खुद को एक option की तरह पेश करती है । 2. जनता उन options में से किसी एक को चुनती है ।यहाँ पर मेरे मित्रों विचार करने वाली बात यह है उस चुनाव के लिए जनता ने बाकि सारे options को देखा होगा, परखा होगा और फिर नतीजें में पहुंची होगी । याद रखने वाली बात यह है इस प्रक्रिया में हारने वाली पार्टियाँ भी एक options थी। 3. अब जरा सोचिये जब चुनी हुई पार्टी का कार्यकाल खतम होगा और अगर जनता सत्ताधारी पार्टी से संतुष्ट नहीं है तोह उसके सामने हारी हुई पार्टियाँ में से किसी एक को चुनने का option है । 4. इन पहलुयों में विचार करने के बाद यह समझ में आता है की जो राजनीतिक पार्टी जनता में बहस पैदा करने में सफल हो जाती है वोह राजनीती के खेल में कभी हारती नहीं है । इतिहास मे कई examples हैं जो इसकी पुष्टि करते हैं । वोह चाहे फिर #JP आन्दोलन से निकली हुई पार्टियाँ हो या #अरविन्द #केजरीवाल की #आम #आदमी #पार्टी । 5. इसलिए मेरे मित्रों जो फेसबुक पेज या न्यूज़ चैनल किस एक पार्टी का विरोध कर रहे है या किसी एक पार्टी का समर्थन कर रहे है ।वोह सब जाने-अनजाने उन पार्टियों की मदद कर रही है। so if you have to truly destroy a political party just stop talking about it in public .
Posted on: Mon, 10 Mar 2014 03:49:36 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015