===========TODAYS NEWS FOR - TopicsExpress



          

===========TODAYS NEWS FOR FUTURE================== *************************************************************************** *********** Prime Minister appointed economist Arvind Panagariya as the Vice Chairman of NITI Aayog Panagariya is an Alma matter of Rajasthan University and holds a Ph.D. degree in Economics from Princeton University. He is a Professor of Economics at Columbia University. Sutirtha Bhattacharya took charge as CMD of Coal India Limited Sutirtha Bhattacharya took charge as full-time Chairman and Managing Director of Coal India Limited. He succeeds S Narsing Rao who resigned from the post in June 2014 to join Telangana government. Jiji Thomson resigned as Director General of SAI Jiji Thomson on 2 January 2015 resigned as Director General of Sports Authority of India (SAI) with immediate effect. Thomson took charge of SAI in March 2013. ICG Rajratan: The Inshore Patrol Vehicles Indian Coast Guard (ICG) ship Rajratan returned back to Porbandar harbor on 4 January 2015 after completing 48-hour long search operation at and around the site the Pakistani terror boat sank. Mumbai Tiffin Box Suppliers Association GS Gangaram Laxman Talekar died Mumbai Tiffin Box Suppliers Association General Secretary (GS) Gangaram Laxman Talekar passed away on 31 December 2014 following a heart attack. Transgender Madhu Kinnar won Mayoral election from Raigarh Municipal Corporation Madhu Kinnar won the Mayoral election Chhattisgarh’s Raigarh Municipal Corporation. She won the election by defeating her nearest rival BJP’s Mahaveer Guruji by 4537 votes. New Jersey to host International Hindi Conference in April 2015 The theme of the International Hindi Conference 2015 is Expanding World of Hindi: Possibilities and Challenges. Veteran Chinese sports administrator He Zhenliang died The former International Olympic Committee (IOC) member and Vice President He Zhenliang died on 4 January 2015 in Beijing following a brief illness. Gujarati film actor Upendra Jethalal Trivedi died Veteran Gujarati actor Upendra Jethalal Trivedi passed away on 4 January 2015 in Mumbai following respiratory arrest. ===========TODAY’S NEWS FOR FUTURE================== *************************************************************************** *********** 06/01/2015 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान आज, ये 10 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं विपक्षी का सिरदर्द *************************************************************************** *********** नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के लिए 16 खिलाड़ियों की अंतिम टीम दोपहर तक घोषित कर दी जाएगी। क्रिक्रेट प्रेमियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या युवराज को टीम में रखा जाएगा? पिछले एक साल में युवराज खराब फॉर्म के चलते खुद को 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं करवा सके हैं, लेकिन हाल में रणजी में अच्छा प्रदर्शन, कई पूर्व खिलाड़ियों की वकालत और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के चलते अंतिम 16 खिलाड़ियों में उनके शामिल होने की संभावना बढ़ी है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने युवराज को अपनी ड्रीम टीम में नहीं रखा है, लेकिन जडेजा के चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाने की स्थिति में युवराज को जगह देने की वकालत की है। उन्होंने दैनिकभास्कर.कॉम को अपनी ड्रीम टीम बताई। चेतन चौहान की ड्रीम टीम एमएस धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली विजय, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सामी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, और ईशांत शर्मा। चेतन के मुताबिक अक्षर पटेल, मोहम्मद सामी को टीम में होना ही चाहिए। यह पूछने पर कि किन पांच खिलाड़ियों के बिना टीम अधूरी रहेगी, उन्होंने धोनी, शिखर धवन, विराट कोहली, अक्षर पटेल और मोहम्मद सामी का नाम लिया। संतुलित हो टीम चेतन के मुताबिक चयनकर्ताओं को हर हाल में टीम का बैलेंस कायम रखना चाहिए, क्योंकि क्रिकेट टीम में जितना महत्व बल्लेबाजों का है, उतना ही गेंदबाजों का और उतना ही मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले आलराउंडर्स का भी होता है। इसके अलावा जो खिलाड़ी फार्म में हैं, उन्हें किसी भी सूरत में टीम से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए। 11वें क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अंतिम रूप से कौन चुना जाएगा, यह तो थोड़ी देर में पता चलेगा, पर उससे पहले हम उन 10 क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जिनका 2014 में शानदार रिकॉर्ड रहा है। ये खिलाड़ी न केवल टीम में शामिल होने के लिए पुख्ता दावेदारी रखते हैं, बल्कि वर्ल्ड कप में विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द भी बन सकते हैं। पाकिस्तान की फायरिंग से बचने को बुलेट प्रूफ गाड़ियों में बैठकर निकले 3700 लोग *************************************************************************** ******* नई दिल्ली. पाकिस्तान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर बसे 57 भारतीय गांवों के पांच हजार लोगों की जान पड़ोसी देश की ओर से हो रही जबर्दस्त गोलाबारी के चलते खतरे में है। कठुआ के डिप्टी कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है। डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के चलते राहत और बचाव का काम भी रुक गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि अगली सूचना तक कठुआ के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कठुआ में करीब 3700 लोगों को बुलेट प्रूफ गाड़ियों में बैठाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। पाकिस्तान की ओर से सोमवार दोपहर दो बजे से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद सांबा, कठुआ और हीरानगर में मौजूद बीएसएफ की चौकियों और आसपास के इलाके में पाकिस्तान जबर्दस्त गोलीबारी कर रहा है। गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग और गोलाबारी की चपेट में आकर बीते सात दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बीएसएफ के तीन जवान शामिल हैं। पाकिस्तान ने सोमवार सुबह बीएसएफ की छह नई पोस्टों को निशाना बनाया। जम्मू-कश्मीर के बोबियां और पंसार सेक्टर में रविवार रात से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक नई चौकियों पर फायरिंग के जरिए पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ दूसरे रास्तों से कराना चाहता है, लेकिन बीएसएफ की ओर से मुंहतोड़ जवाब मिलने से वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पा रहा है। हेल्थ बजट में कटौती करने वाली केंद्र 92 एमपी पर हर दिन 8 लाख रु. कर रही है खर्च *************************************************************************** *********** नई दिल्ली: एक तरफ केंद्र सरकार ने बजट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की अनदेखी करते हुए हेल्थ मंत्रालय के बजट में कटौती कर रही है तो दूसरी तरफ केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी की सरकार राज्य मंत्री सहित 92 सांसदों को फाइव स्टार सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिदिन 8 लाख रुपए खर्च कर रही है। नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ के द्वारा दाखिल आरटीआई के जवाब में लोक सभा सचिवालय ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, 92 सांसदों में पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद गायक बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं। वे फिलहाल राज्यमंत्री के पद पर हैं और पिछले 7 महीनों से फाइव स्टार होटल अशोक में ठहरे हैं। इसमें बिडंवना यह है कि सभी सांसदों को सरकार की ओर से पहले ही बंगलों का आवंटन हो चुका है। मध्य प्रदेश के छह सांसद हैं इस सूची में इस सूची में छह सांसद- भगीरथ प्रसाद (भिंड), बोध सिंह भगत (बालाघाट), राव उदय प्रताप सिंह (होशंगाबाद), दलपत सिंह परास्ते (शहडोल), चिंतामणि मालवीय (उज्जैन) और मनोहर उंटवाल (देवास) मध्य प्रदेश से हैं। होटल में ठहरने पर प्रति एमपी सरकार का 7 हजार रुपए खर्च हो रहा है। यह सूचना ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार सार्वजनिक खर्चों में कटौती की बात हर स्तर पर कह रही है।
Posted on: Tue, 06 Jan 2015 13:14:03 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015