# अशोक खेमका ने पद पर रहते - TopicsExpress



          

# अशोक खेमका ने पद पर रहते हुए देश सेवा की और रोबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्यवाही की.. # दुर्गा शक्ति नागपाल ने पद पर रहते हुए ईमानदारी से काम किया और अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ कारवाही की.. # पंकज चौधरी ने पद पर रहते हुए ईमानदारी से काम किया और गाजी फ़क़ीर के खिलाफ कार्यवाही की.. # किरण बेदी जी जी के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा है, # पर क्या कभी आपने सुना है की श्री श्री 1008 "अरविंद केजरीवाल" जी ने कभी इनकम टैक्स कमिश्नर रहते हुए किसी भी माफिया या उद्योगपति या फिर किसी भी अपराधी के यहाँ छापा मारा हो ?? ईमानदारी और देशभक्ति कभी भी राजनैतिक दल बनाने की मोहताज़ नही होती। पद पर रहते हुए भी देशभक्ति की जा सकती है और बदलाव लाया जा सकता है और दुनिया के सबसे बड़े स्वघोषित ईमानदार "खुजलीवाल" जी के "दिहाड़ी वेतन भोगी मजदूरों" से कहना चाहता हूँ की जिस प्रकार से आप लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं उस पर आपको मेरी ये सलाह है की किसी दुसरे की लाइन को काट कर,अपनी लाइन को बड़ा मत करो ,,हो सके तो अपनी लाइन को अपनी मेहनत से बड़ा करो। और बाकी रही बात औकात की तो वो दिल्ली की जनता तुम्हे अभी चुनावो में बता देगी॥?? !!
Posted on: Mon, 12 Aug 2013 11:49:53 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015