""याद आते है वो मित्र - TopicsExpress



          

""याद आते है वो मित्र जिनसे फेसबुक के शुरआती दिनों मे बड़ी गहरी मित्रता रही ...और सुबह हो या शाम वो नहीं,, तो अटपटा सा लगता था ...अब ...उनकी याद आती है ...उनमे से कुछ अब भी है .कुछ अब मित्र की लिस्ट मे नहीं है ...जो नहीं उन्हे मैने नहीं हटाया उन्होने मुझे खुद ही हटा दिया. उन्हे मुझसे उच्च आदर्शो की उम्मीद थी ...उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. . . कुछ ने तो मुझे पिता, खुदा, और महान साधु होने तक का तमगा पहना दिया...और वक़्त आने पर ये सभी तमगे वापस लेकर ब्लाक या unfriend कर दिया. . . मैं आज भी उन्हे ढूंढता हूँ ,,वो मेरे दिलो दिमाग मे अब भी है ...अगर साधारण मनुष्य जानकार ओरो की तरह मुझे फिर से फ्रेंड लिस्ट मे जोड़ना चाहे तो स्वागत है ...मैं सच मे उन्हे miss करता हूँ........याद न जाए ,उन सभी मित्रो की ""..नमन मित्रो.
Posted on: Wed, 09 Oct 2013 02:04:43 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015