1. पासे पे जो निशान बने - TopicsExpress



          

1. पासे पे जो निशान बने होते है उन्हेंpips कहा जाता है. 2. Antarctic गलेसीयर की 3 प्रतीशत बर्फ समूद्री पक्षीयों के पिशाब की बनी हुयी है. 3. एक कागज को बीच से 7से ज्यादा बार मोडा नही जा सकता. 4. प्राक्रतिक मोती सिरके में पिघल जाते है. 5. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं. 6. गिजा का विशाल पिरामिड का तापमान मिसर की तप- तपाती गर्मी में भी शिर्फ 20 डिगरी सेलसीयस तक रहता है. 7. एक कच्चे नारीयल के अंदर का पानी खून के प्लाजमा की जगह चढाया जा सकता है. 8. Oak(बलूत) का वृक्ष 50 साल तक का होते तक फल जा बीज पैदा नही करता है . 9. तरबूज जिसमें लगभग 92 % पानी होता है के पौधे का जन्म स्थान अफरीका का कालाहारी मारूस्थल है. 10. कुछ कैंसर मरीजो के ईलाज के दौरान बाल भिन्न रंग के आने लगते है और कई बार तो घुंघराले और सीधे भी आने लगते हैं.
Posted on: Tue, 15 Oct 2013 02:36:39 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015