34 वर्षीय भारत भूषण भी - TopicsExpress



          

34 वर्षीय भारत भूषण भी बीजेपी से जुडऩे वाले ऐसे प्रोफेशनल्स में से हैं, जिन्होंने लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद सिंघानिया ऐंड कंपनी में बतौर मैनेजर काम किया. अब वे आइटी विशेषज्ञ के रूप में यूथ विंग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने पार्टी का इंटरनेट टीवी बनाया. पार्टी में सेवा देने के बारे में वे कहते हैं, “सामाजिक संगठन एक प्लेटफॉर्म देता है. कई लोगों से मिलने-जुलने का मौका मिलता है और संबंधों की वजह से जो काम मिलता है उससे जीवन-यापन के साधन जुट जाते हैं.” उनके साथ टीम में नारायण राव भी हैं, जो रुड़की से इंजीनियरिंग कर नोएडा की कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. इसके अलावा अंबर स्वामी हैं जो इंग्लैंड से एमएस और एमबीए करने के बाद टीसीएस में काम कर रहे हैं. अपने प्रोफेशन के अलावा ये लोग बाकी समय पार्टी को देते हैं. और भी... aajtak.intoday.in/story/leave-the-profession-and-shelter-of-the-party-1-740823.html
Posted on: Thu, 12 Sep 2013 16:17:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015