#AAP targets to make 1 crore members by 26th January in its new - TopicsExpress



          

#AAP targets to make 1 crore members by 26th January in its new membership initiative. You can register online by clicking at aamaadmiparty.org/join-us or sending an SMS with or giving a missed call to 07798220033. Are you a part of this campaign? Must watch and share! || आम आदमी पार्टी की विशेष सदस्यता अभियान के तहत देश भर से भारी तादाद में लोग पार्टी के सदस्य बनने शुरू हो गए हैं। “मैं भी आम आदमी” नाम से शुरू इस निशुल्क विशेष सदस्यता अभियान के तहत आज पहले दिन तीन घंटे में 47 हजार 500 लोगो ने वेबसाइट के जरिए सदस्यता ली। जबकि 1950 लोग एमएमएस व मिस्ड कॉल के जरिए पार्टी के सदस्य बने। यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा। अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि इस विशेष अभियान के तहत एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी पहले दस रूपए सदस्यता शुल्क लेती थी लेकिन अब कोई सदस्यता राशि नहीं ली जाएगी। इस मौके पर उन्होंने एक फोन नंबर 07798220033 भी लांच किया और कहा कि इस नंबर पर एसएमएस या मिस्ड कॉल के जरिए लोग पार्टी के सदस्य बन सकते हैं।
Posted on: Fri, 10 Jan 2014 15:05:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015