ABP न्यूज पर सुबह की बड़ी - TopicsExpress



          

ABP न्यूज पर सुबह की बड़ी खबरें: 1. दागी नेताओं के लिए अध्यादेश को कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दिए जाने के खिलाफ आज बीजेपी नेता सुषमा स्वराज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगी. उनके नेतृत्व में बीजेपी का एक दल शाम साढ़े पांच बजे राष्ट्रपति से मिलेगा. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना अध्यादेश अमल में नहीं आ सकता. 2. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी की आज दक्षिण भारत में पहली रैली है. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में होनेवाली इस रैली में अभिनेता रजनीकांत भी नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर दिख सकते हैं. 3. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूकेंगे. राहुल छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र जगदलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यह इलाका नक्सल प्रभावित है, लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 4. दिल्ली-एनसीआर में रेप की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही. दिल्ली में एक दसवीं की छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आय़ा है. एक और घटना में दिल्ली से ही सटे नोएडा में भी एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की घटना सामने आई है. 5.आज इक्यासी साल के हो जाएंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. मनमोहन अ मेरिका में यूएन जनरल असेंबली की बैठक में हिस्सा लेने गए हैं. वो आज अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे.
Posted on: Thu, 26 Sep 2013 02:25:25 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015