BOSS :-अगर मेरे हवाई जहाज़ में - TopicsExpress



          

BOSS :-अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटे हो और मैं एक नीचे फ़ेंक दूं तो कितने बचेंगे ? Employee :- 49 BOSS :-तीन वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ? Employee :- (1) फ्रीज़ खोलिए, (2) हाथी को उसमे रखिये और (3) फ्रीज़ बंद कर दीजिये ! BOSS :-अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ? Employee :- (1) फ्रीज़ खोलिए (2) हाथी को बाहर निकालिए (3) हिरन को अन्दर रखिये (4)फ्रीज़ ...बंद कर दीजिये! BOSS :-आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है, वहां एक को छोड़ कर सब जानवर मौजूद है, बताओ कौन गैरमौजूद है? Employee :- हिरन, क्योंकि वो फ्रीज़ में बंद है ! BOSS :- बताओ, एक बूढी औरत मगरमच्छो से भरी तालाब को कैसे पार कर सकती है ? Employee :- बड़े आसानी से, क्योंकि सारे मगरमच्छ शेर के जन्मदिन के पार्टी में गए हैं! BOSS :- अच्छा आखिरी सवाल, वो बूढी औरत मर कैसे गयी? Employee :-hmmmmm.... लगता है सर कि वो तालाब में फिसल गयी अथवा गिर गयी होगी..... Errrrrrrrrrrr.. BOSS:- अबे गधे, उसके सिर पर ईंट लगी थी जो मैंने Airoplane से फेंकी थी, यही problem है कि तुम अपने काम में जरा भी ध्यान नहीं लगाते हो और तुम्हारा दिमाग कही और रहता है, You should always be focused on your job ! Understand ? . जब BOSS ने सोच ही लिया तो आपकी बजाकर ही छोङेगा , चाहे आप कितने ही चतुर क्योँ न होँ ।
Posted on: Wed, 09 Oct 2013 06:24:33 +0000

Trending Topics



>
Cloudy. Rain beginning this evening then changing to ice pellets
There is always more information AFTER a riot than before it but
Reviews Womans watch SEIKO PREMIER SXDE41P1 Rating: 0 out of 5
BY THY WORD, LIGHT HAS COME TO THIS WORLD Do we hunger for the

Recently Viewed Topics




© 2015