Developing India और लुटता भारत लो - TopicsExpress



          

Developing India और लुटता भारत लो भाई हो गयी India की success की story unfold | बहुत सारे बुद्धिजीवी, पढने वाले, पढ़ाने वालो ने अपना बहुत समय बर्बाद किया इस बात को समझने और समझाने में कि इस New India ( जिसमे विकास के नाम पर सिनेमाओ का सीधा-2 "9 से 12, 12 से 3" वाला Time schedule भी बदल कर 12.45, 1.15, 4.55 कर दिया गया ) के Development के पीछे क्या क्या कारण है ? किसी ने कहा कि 1991 में भारत की आर्थिक हालत ख़राब ( जब भारत को 67 टन सोना विदेशो में गिरवी रखना पड़ा था ) होने के बाद हुए "Ploicy Reforms" इसका बड़ा कारण है, किसी ने कहा Globalization, किसी ने कहा हम इंग्लिश अच्छी बोलते है इसलिए इंडिया Develop हुआ है, किसी ने कम होती उपजाऊ जमीन और बढ़ता हुआ Real State कहा, किसी ने Attitude वाले Awesome और "Cool Dude" को इसका कारण बताया ..., तो किसी ने पिज़्ज़ा बर्गर को..., किसी ने कुछ कहा किसी ने कुछ....पर अपनी समझ में थोडा-थोडा ही आया | लेकिन कल जब सुना कि देश कि आर्थिक हालत ख़राब होने कि वजह से, भारत सरकार देश के "मंदिरों में रखे सोने" में से 500 टन विदेशों में गिरवी रखने पर विचार कर रही है, तो सारी Picture आईने की तरह साफ़ हो गयी कि किस तरह Awesome India का So Called Development भारत को बहुत महंगा पड़ने वाला है....
Posted on: Sun, 01 Sep 2013 14:15:18 +0000

Trending Topics




HOT NEWS - NUSHA PROPERTY Hello, Bali is one of the best
For trade Its a 92 clean title jdm gsr from h motors 60k miles on

Recently Viewed Topics




© 2015