FACEBOOK ने दिया नाबालिगो को - TopicsExpress



          

FACEBOOK ने दिया नाबालिगो को तोहफा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 18 साल से कम उम्र के अपने उपभोक्ताओं को पोस्टिंग की पूरी आजादी देते हुये उनके पोस्ट पर शेयरिंग के प्रतिबंध हटा लिये हैं। अब तक फेसबुक के नाबालिग उपभोकता सिर्फ अपने दोस्तों और दोस्तों के दोस्तों के साथ ही अपने स्टेटस अपडेट और फोटो तथा विडियो साझा कर सकते थे। लेकिन अब वे इनके अलावा आम लोगों के साथ भी अपने अपडेट साझा कर सकते हैं। दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट ने एक बयान में कहा है कि इसके लिए उन्हें अपनी सेटिंग में जाकर शेयरिंग के ऑपशन में पब्लिक करना होगा। फेसबुक ने कहा कि किशोर सोशल मीडिया का सबसे अधिक प्रयोग करते हैं, चाहे लोक कार्यक्रम की बात हो, सक्रियाता की या किसी नई फिल्म पर विचारों की, वे अपनी बात रखना चाहते हैं। स्नैपचैट और ह्वाट्सएप जैसे नये मोबाइल एप्लिकेशनों के आने के बाद, जहां किशोरों को कहीं अधिक आजादी है, फेसबुक को अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी ने कहा है कि पहलेपहल कुछ पब्लिक पोस्ट करते समय नाबालिगों को चेतावनी दी जायेगी, लेकिन उसके बाद कोई चेतावनी भी नहीं दी जायेगी | Source -agenc
Posted on: Thu, 17 Oct 2013 10:12:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015