Friends Be Careful Read Eze ch- 37,38,39 If America attack Syria, - TopicsExpress



          

Friends Be Careful Read Eze ch- 37,38,39 If America attack Syria, Russia is opposing and Russia is ready to attack Israel and because in middle east America has only one friend that is Israel and when Russia will attack Israel God will punish Russia and Dom of Rock will fell down because of earth quick in Mediterranean Sea and before that Bride of Christ will be taken up. Rapture and Russian attack is the similar incident. People will focus on Russian attack Christ will come on Cloud and Arch angel will blow the trumpet. Are you Ready ? वाशिंगटन:अमेरिका सीरिया पर बड़े हमले की तैयारी में है. लॉस एंजिल्स टाइम्स में रविवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने पेंटागन के रणनीतिकारों से कहा है कि शुरू में चिह्न्ति किये गये 50 टार्गेट के अलावा अन्य टार्गेट भी सेट करें. हमले की अंतिम योजना पर उस समय काम शुरू हुआ, जब बराक ओबामा ने साफ कर दिया कि वह सीरिया की तरफ से अपनी आंखें नहीं फेर सकता है. योजना सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद की सेना को भारी नुकसान पहुंचाने की है. इसलिए एक क्रूजर और तीन विध्वंसक मिसाइलों से लैस लाल सागर में तैनात यूएसएस निमित्ज एयरक्राफ्ट कैरियर से सीरिया पर जबरदस्त हमले की तैयारी चल रही है. पेंटागन के रणनीतिकारों में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि 72 घंटे के भीतर कई हमले होंगे. हर हमले के बाद उसकी समीक्षा होगी. अमेरिका ने कहा है कि सीरिया ने विद्रोहियों पर रासायनिक हथियार से हमले किये, जिसमें 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले सोमवार को तीन बड़े चैनलों पीबीएस, सीएनएन और फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू देंगे. इस दौरान वह हमले के प्लान का खुलासा कर सकते हैं. ज्ञात हो कि ओबामा अब तक सीमित हवाई हमले की बात कर रहे थे, जिसकी इजाजत कांग्रेस ने उन्हें दी है. जारी किये 13 वीडियो सीरिया पर सैन्य कार्रवाई का पक्ष मजबूत करने के प्रयासों के बीच सीनेट की खुफिया समिति ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद प्रशासन द्वारा कथित रसायनिक हमलों के 13 वीडियो जारी किये हैं. ये सभी वीडियो सीरियाई विपक्ष के समर्थकों ने यू-ट्यूब पर डाले गये हैं.
Posted on: Mon, 09 Sep 2013 04:31:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015