G-8 का 39वां शिखर - TopicsExpress



          

G-8 का 39वां शिखर सम्मेलन विश्व के आठ सर्वाधिक विकसित देशों के G-8 समूह का 39वां शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के लॉफ अर्न (Lough Erne- उ. आयरलैंड) में 17 से 18 जून, 2013 को संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविडकैमरुन ने की। इस सम्मेलन का केंद्रीय विषय (Theme)- कर अपवंचन एवं पारदर्शिता (Tax Evasion and Transparency) था। इस पूरे सम्मेलन के दौरान ‘सीरियाई गृहयुद्ध’ का मुद्दा छाया रहा तथा गहन विचार-विमर्श के बाद सीरिया के मुद्दे पर एक ‘सात सूत्रीय योजना’ पर सहमति बनी। इस सम्मेलन में किए गए अन्य समझौतों में कर सूचनाओं को साझाकरना, खनन कंपनियों के लिए नए नियमों का निर्माण तथा अपहरणकर्ताओं से अपहृत व्यक्तिको छुड़ाने के बदले उन्हें धन नहीं देने की वचनबद्धता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस सम्मेलन में G-8 समूह के सभी सदस्यों फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा तथा रूस के राष्ट्र प्रमुखों सहित यूरोपीयसंघ ने भी भाग लिया। मालूम हो कि G-8, विश्व के उपरोक्त आठ सबसे धनी औद्योगिक देशों का एक समूह है जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में पहले छः देशों द्वारा मिलकर की गई थी। इस समूह में 1976 में कनाडा तथा1997 में रूस के शामिल हो जाने से यह अपने वर्तमान स्वरूप में आया। ब्रिटेन में G-8 देशों का यह छठां सम्मेलन था। इससे पूर्व ब्रिटेन पांच बार (1977,1984,1991-लंदन, 1998-बर्मिंघम तथा 2005-ग्लेनीगल्स) G-8 सम्मेलनों की मेजबानी कर चुका है। विश्व की 14 प्रतिशत जनसंख्या तथा विश्व जीडीपी में लगभग 65 प्रतिशत योगदान देने वाले इस G-8 समूह का 40वां शिखर सम्मेलन रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित किया जाना संभावित है ।
Posted on: Tue, 25 Jun 2013 10:10:06 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015