IAS दुर्गा शक्ति नागपाल.. इस - TopicsExpress



          

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल.. इस दुर्गा की न्याय-शक्ति को नाग की तरह डस लिया गया तथाकथित राज्य के पालनहारों द्वारा । सत्य की राह कठिन होती है, अगर न हो तब कर दी जाती है, यही बताता है इनका निलम्बन । कोयला में छुपे काले लोगो का पर्दाफ़ाश करने में लगी इस आदर्श नारी को धार्मिक पर्दे के ओढने में लपेट दिया गया । परन्तु, फिर भी आशा है कि सत्य ही जीतेगा क्योकि आवश्यक है कि हमें जगना चाहिये और हम धीरे से ही, अधखुली आखों के साथ ही सही पर जगने की चेष्टा (कोशिश) कर रहे है । "सत्यमेव जयते", सुना और पढा तो काफ़ी है, अब इसे देखने की भी इच्छा है ।
Posted on: Mon, 29 Jul 2013 18:50:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015