INDIAN CONSTITUTION ENGLISH and HINDI MEDIUM :- Article 74. - TopicsExpress



          

INDIAN CONSTITUTION ENGLISH and HINDI MEDIUM :- Article 74. Council of Ministers to aid and advise President.- (1) There shall be a Council of Ministers with the Prime Minister at the head to aid and advise the President who shall, in the exercise of his functions, act in accordance with such advice: Provided that the President may require the Council of Ministers to reconsider such advice, either generally or otherwise, and the President shall act in accordance with the advice tendered after such reconsideration. (2) The question whether any, and if so what, advice was tendered by Ministers to the President shall not be inquired into in any court. 74. राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद- (1) [राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रि-परि−ाद् होगी जिसका प्रधान, प्रधान मंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा:] (संविधान बयालीसवां संशोधन द्वारा के स्थान पर प्रतिस्थापित।) [परंतु राष्ट्रपति मंत्रि-परिषद से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पश्चात् दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा।( संविधान (चवालीसवां संशोधन) 1978 द्वारा अंत:स्थापित।) (2) इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जांच नहीं की जाएगी कि क्या मंत्रियों ने राष्ट्रपति को कोई सलाह दी, और यदि दी तो क्या दी।
Posted on: Mon, 02 Sep 2013 08:15:54 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015