ISE KAHTE HAIN SAANP MAR GYAA AB LAATHI PEETNA ......????? BHALE - TopicsExpress



          

ISE KAHTE HAIN SAANP MAR GYAA AB LAATHI PEETNA ......????? BHALE HI DRAMA HO LEKIN LAGTA HAI JAISE HINDUON KE BHI ......VOTE HAIN .....IS HINDUSTAN MAIN ??? पलाश विश्वास अजब देश की गजब कथा है साधो हमींपर मेहरबान सावन भादो संकट के सारे मानून हमीं पर बरसे खेती खत्म तो मरे हम थोक भाव उत्पादन ठप तो भी मरे हम अमेरिका में आ जाये मंदी तो आफत हमारी वह अमेरिका मंदी से उबरे तो वह आफत भी हमारी अर्थसंकट का भूत हमीं के कंधे वेताल कर्ज खाये कंपनियां ब्याज चुकाये हम कालाधन उनका फिर फिर शामिल अर्थ दुश्चक्र में उन्हीं के हवामहल में कैद हमारे ख्वाब तमाम अब तो सबूत भी हाथों में है साधो देश बेचने वाले किसकी भर रहे हैं जेबें और किन पर हैं तमम बैंक मेहरबान किनके लिए यह प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश किसके मुनाफे खातिर रोज बदलता जाता कानून निवेशकों की आस्था गिरने का झूठ हुआ है बेनकाब साधो यकीन न हो तो पढ़ लो इकानामिक टाइम्स साधो यही तो बता रहे हैं हम अरसे से साधो वित्तीय नीति कोई नहीं है करारोपण असमर्थ हमारे विरुद्ध अब प्रत्यक्ष कर प्रणाली भी दे रही दस्तक दरवाजे पर मुद्रास्फीति,मंहगाई और जनादेश प्रबंधन की मजबूरियां हैं राजनीतिक बाध्यताएं हैं चुनौती देती अस्मिताएं हैं बस,इसीलिए हवा में ही स्थगित है निर्णाय वार वध्यभूमि में लेकिन वध को प्रस्तुत हम तैयार धीमा है आर्थिक सुधार कारपोरेट नीति निर्धारण की कोई विकलांगता जैसी चीज होती ही नहीं कहीं राडिया टेप को बांच लेना साधो हर बार मरता है लेकिन माधो हमने कितनी बार कहा है,लिक्खा कितनी बार कालजयी कवि लेकिन दुहराते नहीं कथा बारंबार भालुओं और सांड़ों का आईपीएल हमारा नहीं चियरिनों का यह कार्निवाल भी हमारा नहीं अनंत मनुस्मृति व्यवस्था है उत्तरआधुनिक अनंत क्रयशक्ति संपन्न जाति वर्चस्व है उत्तरआधुनिक अनंत वैचारिक विश्वासघात है उत्तरआधुनिक पूंजी में ही निष्णात है यह लोक गणराज्य पूंजी का हित ही साधता यह लोकतंत्र प्राकृतिक संपदा न हमारी हुई और न राष्ट्र का हुआ कभी उसपर कारपोरेट पताका फहराया हमें करते रहे बेदखल खनिज न हमारा हुआ न राष्ट्र का हुआ खनिज नियमागिरि पर झंडा लहराया आदिवासी भूगोल को माओवादी ठहराया हमारे हिस्से में है मुद्रास्फीति मंहगाई का बोझ हमारे हिस्से में है विकास दर निरंतर घटती हुई हमारे हिस्से में है वित्तीयघाटा बढ़ता हुआ हमारे हिस्से में है भुगतान असंतुलन हमारे हिस्से में है 1991 का ईश्वर और सुनामियों का समय यह बाढ़ भूस्खलन और भूकंप का समय यह युद्ध और गृहयुद्ध का समय यह हमारे हिस्से में है सशस्त्र सैन्यबल अधिनियम और हमरे हिस्से में है नाना किस्म का सलवाजुड़ुम राष्ट्रव्यापी साधो हमारे हिस्से में है खंडित यह देश प्रचंडतम धर्मोन्मादी आत्मघात साधो कारपोरेट से बड़ा धर्म निरपेक्ष कोई नहीं साधो अमेरिकी इजराइली हित कैसे सधते देखो साधो पूंजी कहां से आती है पूंजी कहां से खप जाती है निवेश कहां होता है विनिवेश कहां होता है रुपया क्यों गिरता है रुपया उठता भी है क्यों शेयर बाजार के खेल में अरबों का न्यारा वारा दांव हमारा है साधो जीत उन्हीकी है साधो मौद्रिक कवायद उन्हीके लिए साधो !! प्रिय बन्धुओ और प्यारी बांध्वियो !! सादर - सप्रेम नमस्कार !! हमारे ब्लॉग " फिफ्थ-पिल्लर - कोरप्शन - किल्लर " ( 5th pillar corruption killer ) को आप इस लिंक पर जाकर रोज़ाना पढ़ें , शेयर करें तथा अपने अनमोल कोमेंट्स हमारे ब्लॉग पर जाकर अवश्य लिखें !! क्योंकि आपके कीमती कोमेंट्स ही हमारे लिए " च्यवनप्राश " का काम करते हैं !! आप चाहें तो हमारी कोई भी पोस्ट को आप किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशित कर सकते हैं !! हमारे ब्लॉग के सारे लेख आपको हमारी फेस-बुक , गूगल +, पेज और ग्रुप्स में भी मिल जायेंगे !! जो भी मित्र अपने लेख हमारे ब्लॉग में प्रकाशित करवाना चाहें वो हमें इ मेल करें !! pitamberdutt.sharma@gmail. हमारे ब्लॉग का लिंक ये है :- pitamberduttsharma.blogspot. और हमारी फेस-बुक का लिंक ये है :- facebook/pitamberdutt.sharma.7. हमारा पता ये है :- पीताम्बर दत्त शर्मा , हेल्प-लाईन -बिग-बाज़ार, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ , जिला श्री गंगानगर , मो. न. 09414657511. फेक्स :- 01509222768. Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted on: Sun, 25 Aug 2013 13:11:37 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015