Jaipur, Wed Oct 02 2013, 03:22 PM रिहायशी - TopicsExpress



          

Jaipur, Wed Oct 02 2013, 03:22 PM रिहायशी इलाके में चल रहे वेश्यावृत्ति अड्डे का भंडाफोड़ Prostitution racket busted in Jaipur ...previous news next news... जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की। रंगरलिया मनाने का ये गोरखधंधा रिहायशी इलाके में चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पैसों के लिए जिस्म फरोशी की बात सामने आई। करधनी थाना पुलिस के अनुसार इलाके के ए-70 ग्रीन वाटिका नांगल जैसा बोहरा में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो दो व्यक्ति अलग-अलग कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। इस पर पुलिस ने मकान मालिक कल्पना उर्फ सपना बृजवाड़ी, नांगल जैसा बोहरा निवासी प्रदीप सिंह (27), दादी का फाटक निवासी नंदकिशोर (27) कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) निवासी उलाल हक (20) व किशाना शर्मा (20) पिंकी बर्मन (21) व ममता उर्फ पाम्पी (23) को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है। बंगाल से लाते लड़कियां पुलिस ने बताया कि बंगाल रहने वाले दो युवक बंगाल से लड़कियां लाकर जयपुर में बेच देते थे। बाद में यहां ग्राहक तलाश कर उन लड़कियों से वेश्यावृति कराया जाता था। पुलिस ने इनसे पांच हजार रूपए, आठ मोबाइल और एक कार जब्त की है।
Posted on: Wed, 02 Oct 2013 10:32:45 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015