Joke Of The Day :p एक बार #owl_babaको गांव - TopicsExpress



          

Joke Of The Day :p एक बार #owl_babaको गांव का सरपंच बना दिया गया... गांव वालों ने सोचा कि छोरा पढ़ा-लिखा है...समझदार है, अगर ये सरपंच बन गया तो गांव की भलाई के लिए काम करेगा... मौसम बदला, सर्दियों के आने के महीने भर पहले गांव वालों ने #owl_baba से पूछा - सरपंच साहब इस बार सर्दी कितनी तेज पड़ेगी...#owl_baba ने गांव वालों से कहा कि मैं आपको कल बताऊंगा...#owl_baba तुरंत ही शहर की ओर निकल गया...वहां जाकर मौसम विभाग में पता किया तो मौसम विभाग वाले बोले - सरपंच साहब इस बार बहुत तेज सर्दी पड़ने वाली है...#owl_baba भी दूसरे दिन गांव में आकर ऐसा ही बोल दिया... गांव वालों को विश्वास था कि अपने सरपंच साहब पढ़े-लिखे हैं...शहर से पता करके आये हैं तो सही कह रहे होंगे...गांव वालों की नजर में #owl_baba की इज्जत और बढ़ गयी... तेज सर्दी पड़ने की बात सुनकर गांव वालों ने सर्दी से बचने के लिए लकड़ियां इकट्ठी करनी शुरू कर दी। महीने भर बाद जब सर्दियों का कोई नामोंनिशान नहीं दिखा तो गांव वालों ने #owl_baba से फिर पूछा...#owl_baba ने उन्हें फिर दूसरे दिन के लिए टाला...और शहर के मौसम विभाग में पहुंच गया... मौसम विभाग वाले बोले कि सरपंच साहब आप चिंता मत करो। इस बार सर्दियों के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे... #owl_baba ने ऐसा ही गांव में आकर बोल दिया...#owl_baba की बात सुनकर गांव वाले पागलों की तरह लकड़ियां इकट्ठी करने लग गए... इस तरह पंद्रह दिन और बीत गए लेकिन सर्दियों का कोई नामोंनिशान नहीं दिखा...गांव वाले संता के पास आये...#owl_babaफिर मौसम विभाग जा पहुंचा... मौसम विभाग वालों ने फिर वही जवाब दिया कि सरपंच साहब आप देखते जाइये कि सर्दी क्या जुल्म ढाती है...#owl_baba फिर से गांव में आकर ऐसा ही बोल दिया...अब तो गांव वाले सारे काम-धंधे छोड़कर सिर्फ लकड़ियां इकट्ठी करने के काम में लग गए...इस तरह पंद्रह दिन और बीत गए... लेकिन सर्दियां शुरू नहीं हुईं... गांव वाले #owl_baba को कोसने लगे...#owl_baba ने उनसे एक दिन का वक्त और मांगा... #owl_baba तुरंत मौसम विभाग पहुंचा तो उन्होंने फिर ये जवाब दिया कि सरपंच साहब इस बार सर्दियों के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं... अब #owl_baba का भी धैर्य जवाब दे गया... #owl_baba ने पूछा - आप इतने विश्वास से कैसे कह सकते हैं... मौसम विभाग वाले बोले कि सरपंच साहब हम पिछले दो महीने से देख रहे हैं...पड़ोस के गांव वाले पागलों की तरह लकड़ियां इकट्ठी कर रहे हैं...इसका मतलब सर्दी बहुत तेज पड़ने वाली है... #owl_baba वहीं चक्कर खाकर गिर गया.…।
Posted on: Sun, 15 Sep 2013 10:48:04 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015