My PM is #NarendraModi मैं इसलिए - TopicsExpress



          

My PM is #NarendraModi मैं इसलिए चाहता हूँ कि नरेन्द्र मोदी मेरे देश का प्रधान हो :- एक उद्योगपति नरेन्द्र जी के पास जाता है और कहता है कि वह गुजरात में टायर बनाने की फैक्ट्री लगाना चाहता है ।नरेन्द्र जी कहते हैं कि हम तो परमिसन दे देंगें , लेकिन आप को एक मेरा काम करना होगा । वो आदमी सोच में पड़ जाता है कि नरेन्द्र जी कही चन्दा वगैरह तो नहीं मांगेंगें ।लेकिन जब उस उद्यमी को नरेन्द्र भाई मोदी की डिमांड का पता चलता है तो उसकी आंखों से आँसू निकल पडते हैं नरेन्द्र भाई क्या कहते हैं आपको भी जानना जरूरी है नरेन्द्र भाई ने कहा कि आप को फैक्ट्री लगाने की परमिशन तब दी जायेगी जब आप ये बादा करें कि रबड़ के पेड़ गुजरात में लगायेंगें । ऐवं वो पेड़ गुजरात के गरीब जनता से लगवाये जायेंगें । आपको रबड़ यहीं से मिलेगा और जनता को रोजगार भी मिलेगा । और रा मैटेरियल के लिये आपको किसी और पर आश्रित नहीं रहना होगा । ऐसे हैं नरेन्द्र भाई , कौन नहीं चाहेगा कि नरेन्द्र जी इस देश के प्रधानमंत्री ना बने ।
Posted on: Sun, 07 Jul 2013 13:48:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015