No - TopicsExpress



          

No ST SC faculty in National School of Drama, New Delhi Posted on September 27, 2013 राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) (वेब साईट nsd.gov.in/ ) जोसंस्कृतिमंत्रालय, भारत सरकार की एक इकाई है ने RTI के जबाब में माननीय लक्ष्मण सिंह को बताया है कि वहा एक भी ST और SC प्राध्यापक नहीं है. ज्ञात हो कि इसकी स्थापना 1964 में हुई है. हम सब जानते हैं कि भारत का कमेरा (कार्य करने वाला) वर्ग, न सिर्फ उत्पादन में बल्कि विभिन्न कलायो में भी पारंगत रहा है. कला जीवन का एक अंग हैं और यह उत्पादन और श्रम से जुड़ा हुआ है. इसलिए भारत के बहुजन कमेरा वर्ग (ST SC OBC DNT) के पास न सिर्फ कलाओ का भंडार हैं बल्कि यही कला के जननी, प्रसारक और संरक्षक रहे हैं. इस स्थितियों में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) में एक भी ST SC का प्राध्यापक न होना भारत सरकार और सवर्ण जातियों का जातीय और नस्लीय भेद-भाव (caste and racial discrimination) को दर्शाता है. माननीय लक्ष्मण सिंह के 12-08-2013 के RTI के जबाब में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) ने 13-09-2013 को जबाब दिया जिससे यह तथ्य उजागर हुआ. Also available at Facebook Page, Please JOIN Facebook/ RTILibrary Posted in Caste Discrimination, Caste Discrimination in University , Higher Education , ST SC | Tagged Caste Discrimination, Caste Discrimination in University , Higher Education , ST SC | Leave a reply आंबेडकर निर्वाण स्थल के फंड को कांग्रेस नेतृत्व वाली UPA सरकार ने खर्च न कर हस्तरान्तरण किया Posted on October 26, 2012 आंबेडकर परिनिर्वाण स्थल, महाराष्ट्रा, के विकास के लिए दिए गए एक अरब सोलह करोड़ रुपये को कोंग्रेस नेत्रित्व वाली UPA सरकार ने एक पैसा भी इसके लिए खर्च नहीं किया और सारे राशि को दुसरे मद में ट्रांसफर भी कर दिया| क्या कारन है कि हर बार आदिवासियों और दलितों के लिए आवंटित राशि के साथ ही ऐसा किया जाता है? इसी तरह दिल्ली के दलितों के विकास के लिए जो पैसा था उसे कॉमन वेल्थ के खेल में लगा दिया गया| JNU में OBC आरक्षण लागु करने के लिए जो पैसा था उसका उससे उसे सैर-सपाटा और पिकनिक पर खर्च किया गया| इस मामले में हम यह नहीं कह सकते कि दलितों के लिए आवंटित पैसे का दुरूपयोग किया गया| क्योकि हम मानते हैं कि आंबेडकर इस देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के गिने चुने दार्शनिको, चिंतको और आन्दोलनकर्तायो में से थे| लेकिन यह भी सही है कि उनका जन्म एक दलित परिवार में हुआ था| और यही एक मात्र कारन है कि ब्राह्मणवादी सरकारे नहीं चाहती है कि लोग उन्हें जाने| वो इस बात का एहसास ही नहीं होने देना चाहते कि हम भी उच्च कोटि के मानववादी दार्शनिक हैं| जबकि वे अपने भेद-भाव पूर्ण ब्राह्मणवाद से लबरेज दर्शन को हमेशा बेहतर कह कर प्रस्तुत करते रहें हैं| कांग्रेस और बाकि सभी ब्राह्मणवादी चाहते ही नहीं कि इस देश में कोई आदिवासी-दलित-पिछड़ा आइकोन स्थापित हो| अब देश जाग रहा है ऐसा नहीं होने दिया जायगा| समाचार और फोटो स्रोत - https:// facebook/ photo.php? fbid=4817682723097 Posted in Ambedkar , Icon , Identity , Maharashtra, ST SC OBC | Tagged Ambedkar , Icon, Identity , Maharashtra, ST SC OBC | Leave a reply Castism in Universities Exposed by UGC NET- JRF June 2012 Result with Marks Posted on October 13, 2012 विश्विद्यालयो में जातिवाद और मेरिटवाद का पर्दाफास – स्वयं UGC के आंकड़ो में (डाटा लिंक अंत में दिया गया है) साथियों हमसब इस बात से अवगत हैं कि विश्विद्यालय नए शोध, नई व्याख्या, और ज्ञान का का उच्च संस्थान है| समाज का भविष्य क्या होगा बहुत हद तक इस बात से निर्भर करता है कि सबको शिक्षा पाने का अधिकार है या नहीं? कई बार यह कहा जाता है कि इतिहास में जो हुआ उसे भूल कर आगे बढ़ा जाये| एक बारगी यह सुनने में बहुत अच्छा लगता है| लेकिन वास्तविकता यह है कि इतिहास के अत्याचार आज भी जारी है| ऐसे में यह जरुरी हो जाता है कि हम आज के सन्दर्भ को इतिहास से जोड़ कर देखें| एकलव्य या संबुक सिर्फ इतिहास का पात्र नहीं है| वह सिर्फ एक उपन्यास का भी पात्र भी नहीं बल्कि उस समय की सामाजिक स्थिति को भी दर्शाता है| यह सिलसिला अनेको समाज सुधारको और आन्दोलनकारियों के अथक मिहनत से से बहुत हद तक टुटा है लेकिन आज भी यह जारी है| उच्च शिक्षा का महत्त्व समाज में प्राचीन कल से ही था, आज भी है| लेकिन आज जब भी हम विश्विद्यालयो की बात करते हैं तो एक सवाल उभरता है कि क्या सिर्फ एक जाति विशेष वालो के पास ही ज्ञान का ठेका है या सिर्फ उन्हीं के पास ज्ञान है? आज भी जब कोई SC SC OBC, अल्पसंख्यक के लोग विश्विद्यालयो में भारती के लिए साक्षात्कार देने जाते हैं तो लगभग रिजल्ट आता है “किसी को योग्य नहीं पाया गया”| ऐसा लगता है कि सच में कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं था| लेकिन साथियों यह सही नहीं है| जो साथी SC SC OBC, अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं उनमें भीउतनी ही योजता होता है लेकिन वो सिर्फ इसलिए नहीं चुन पते हैं कि उनके साथ भेद भाव होता है| आपको राजेश मंडल जी (https:// facebook/ rmandaljnu) के सहयोग से UGC NET-JRF का परिणाम का डाटा नंबर सहित आपको उपलब्ध कराया जा रहा है| आप खुद देखे और जाने कि जब SC SC OBC की योग्यता अनारक्षित के सामान है इसलिए अल्पसंख्यको का भी सामान है तब भी वो विश्विद्यालयो में इतने कम संख्या में क्यों हैं? यह जातीय भेद-भाव नहीं तो और क्या है? पूरा डाटा के लिए यहाँ क्लिक करें - docs/ OAL8 Visit us at RTI Library facebook/ RTILibrary Bharat Library facebook/ BharatLibrary आप अपना कीमती RTI हमें यहाँ भेजे Send us your valuable RTIs to RTILibrary@yahoo =======copy right free material: anyone can use======= ====एकाधिकार मुक्त सामग्री: कोई भी इस्तेमाल कर सकता है====
Posted on: Mon, 07 Oct 2013 04:05:54 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015