Piyush Golchha की पोस्ट में थोड़ा - TopicsExpress



          

Piyush Golchha की पोस्ट में थोड़ा परिवर्तन के साथ साभार आजकल कांग्रेसियो ने बड़ा "फेँकू-फेँकू" लगा रखा है तो मैँने सोचा कि क्यों न सारे फेँकुओं की लिस्ट ही बना ली जाये......। तो लीजिए पेश है भारत के शीर्ष एक दर्जन फेंकू - 2. सोनिया गाँधी - मैंने PM पद का त्याग कर दिया, मैंने कैंब्रिज विश्विद्यालय से अंग्रजी भाषा में डिग्री ली है। 3. राहुल गाँधी - मैं भारतीय हूँ, मैं हार्वर्ड से पढ़ा हूँ। 4. मनमोहन सिंह - मैं इमानदार हूँ, मैं कुशल अर्थशास्त्री हूँ। 5. कपिल सिब्बल - मैं हिन्दू हूँ, हर कांग्रेसी घोटाले में "जीरो लॉस" हुआ है। 6. चिदंबरम - मैं, मेरा बेटा और मेरी पत्नी सब ईमानदार हैं, 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है। 7. दिग्विजय सिंह - मैं कुत्ता नहीं इंसान हूँ। 8. शरद पवार - खाद्यान घोटाला मैंने नहीं किया, क्रिकेट में भ्रष्टाचार मैं नहीं लाया। 9. कमल नाथ - राडिया टेप से मेरा कोई भी लेना-देना नहीं है, सिक्खोँ के नरसंहार में मेरा कोई हाथ नहीं है। 10. रेणुका चौधरी - मुझ सा कोई नहीं, मैं चमची नहीं हूँ, मुझ सा हसीन कोई नहीं है। 11. शिंदे - मैं सोनिया गाँधी के तलवे नहीं चाटता। 12. नितीश कुमार - मुझे सेक्युलर बनाने में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है। यह लिस्ट मैंने बहुत ही ईमानदारी से बनायी है मित्रो। कृपया आप इसमें और जोड़ेँ और अपनी रचनात्मकता का परिचय दें । - अरे फेंकू नंबर 1 तो रह ही गया? ख़ैर वो इसलिए नहीं दिया कि आपको तो पता ही होगा कि किस फेंकू रैम्बों-सुपरमैन-स्पाइडरमैन ने 2 दिन में 15,000 लोगों की जान बचाई थी।
Posted on: Fri, 28 Jun 2013 08:27:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015