Planning a question with a Reporter is very common , I agree - TopicsExpress



          

Planning a question with a Reporter is very common , I agree because few topics on which a politician is confident or wants to raise an issue he requests Reporters to ask the same, but planning how to broadcast a program and how to make people foolish is not only shocking but its a crime, Arvind Kezriwal is doing the same thing what he did earlier to grab the public attention and divert it from Congress and other curropt parties...Kezri is trying to present himself as a Bhagat Singh and pretends to show himself as he is fighting for Independence ...but against whom? Congress centre me hai ! Not BJP and Sonia mata sarkar chala rahi hai na ki Modi...! Still AAP k andhbhakt kahengay (He is doing something)@ Amir Khan, because Amir Khan is also doing something and is on TV, being a celebrity.. I with my team also do a lot in our society and help people through social work(Satya Social Welfare Society) but no one knows me neither helps me because (I am a real common man). A common man only struggles and queches his feelings by doing good work with Camera and Lights. Dear Friends, Kezriwal is a big fraud ! Its my feeling and views, I dont want any debate.... शुक्रवार को आई बी एन सेवेन पर चर्चा के दौरान शाजिया इल्मी का कहना था कि मीडिया आम आदमी पार्टी को कवरेज नहीं देती है मीडिया कार्पोरेट के हाथो बिकी हुई , जिसपर आई बी एन सेवन के पत्रकार ने शाजिया इल्मी को लताड़ लगाते हुए कहा था शाजिया आप और आपकी पार्टी के लोगो का ये चलन बन गया है कि आप किसी भी चैनल पर जो चर्चा हो रही हो उसका परिदृश्य मोड़ कर मीडिया के कार्पोरेट पर चली आती है , आप और आपके लोग चर्चा को सिर्फ भटकाने का काम करते है , और आज इन्टरनेट पर अरविन्द केजरीवाल और पुण्य प्रसून बाजपेयी का एक वीडियो वायरल हुआ जा रहा है जिसमे आज तक के पुण्य प्रसून बाजपेयी और अरविन्द केजरीवाल साथ मिलकर ये तय कर रहे है कि आम आदमी पार्टी को मीडिया में किस रूप में दिखाना है , अरविन्द केजरीवाल पुण्य प्रसून बाजपेयी से ये कहते हुए पाए जाते है कि पूरे कार्पोरेट या प्राइवेट सेक्टर को ये कहना कि वो सरकार को कमीशन देकर सरकार को खरीद लेते है सही नहीं है ये थोड़ा एंटी मिडिल क्लास हो जायेगा इसलिए मैं उस डिबेट में नहीं पड़ रहा था, जिसपर पुण्य प्रसून बाजपेई कहते है अरे आप इसे छोड़िये न 80% की बात कीजिये वो अच्छा वोट बैंक हो जायेगा, अब ये कौन से वाले 80% है ये तो अरविन्द या पुण्य प्रसून ही बता सकते है , फिर अरविन्द केजरीवाल कहते है वो वाला हिस्सा चला दीजियेगा , बाजपेयी कहते है चला देंगे वो भगत सिंह वाला , बहुत ही क्रांतिकारी हो जायेगा , गौरतलब है कि शुक्रवार को ही अरविन्द केजरीवाल आजतक के इण्डिया टू डे कानक्लेव में उपस्थित होने के लिए चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए थे , जहा उन्हें जनता से पूछे गए रेंडमली सवालों के जवाब देने थे और अब ये वीडियो दर्शाता है कि उस चर्चा के सवाल और डिबेट के मुद्दे पहले से ही सेट थे , कुछ भी रेंडमली नहीं था जबकि अरविन्द केजरीवाल कही भी रेंडमली पंहुच कर कोई भी सवाल किसी से भी दाग देते है , अगर अब भी लगता है कि आम आदमी पार्टी आम आदमी के बीच से आई हुई है न कि कार्पोरेट मीडिया द्वारा देश के राजनितिक हालात को अस्थिर करने की साजिश के तहत खड़ी की गई है तो , ऐसे आम आदमियों के समर्थक वाकई में बहोत भोले भाले है , जिन्हें आज तक पता न चला वो वोट किसे देते है और क्यों देते है...
Posted on: Tue, 11 Mar 2014 01:47:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015