Plz plz important note Read carefully History of jan gan man - TopicsExpress



          

Plz plz important note Read carefully History of jan gan man song. जन गण मन की कहानी ............................... सन 1911 तक भारत की राजधानी बंगाल हुआ करता था। सन 1905 में जब बंगाल विभाजन को लेकर अंग्रेजो के खिलाफ बंग-भंग आन्दोलन के विरोध में बंगाल के लोग उठ खड़े हुए तो अंग्रेजो ने अपने आपको बचाने के लिए के कलकत्ता से हटाकर राजधानी को दिल्ली ले गए और 1911में दिल्ली को राजधानी घोषित कर दिया। पूरे भारत में उस समय लोग विद्रोह से भरे हुए थे तो अंग्रेजो ने अपने इंग्लॅण्ड के राजा को भारत आमंत्रित किया ताकि लोग शांत हो जाये। इंग्लैंड का राजा जोर्ज पंचम 1911 में भारत में आया। रविंद्रनाथ टैगोर पर दबाव बनाया गया कि तुम्हे एक गीत जोर्ज पंचम के स्वागत में लिखना ही होगा। उस समय टैगोर का परिवार अंग्रेजों के काफी नजदीक हुआ करता था, उनके परिवार के बहुत से लोग ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम किया करते थे, उनके बड़े भाई अवनींद्र नाथ टैगोर बहुत दिनों तक ईस्ट इंडिया कंपनी के कलकत्ता डिविजन के निदेशक (Director) रहे। उनके परिवार का बहुत पैसा ईस्ट इंडिया कंपनी में लगा हुआ था। और खुद रविन्द्र नाथ टैगोर की बहुत सहानुभूति थी अंग्रेजों के लिए। रविंद्रनाथ टैगोर ने मन से या बेमन से जो गीत लिखा उसके बोल है जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता। इस गीत के सारे के सारे शब्दों में अंग्रेजी राजा जोर्ज पंचम का गुणगान है, जिसका अर्थ समझने पर पता लगेगा कि ये तो हकीक़त में ही अंग्रेजो की खुशामद में लिखा गया था। इस राष्ट्रगान का अर्थ कुछ इस तरह से होता है भारत के नागरिक, भारत की जनता अपने मन से आपको भारत का भाग्य विधाता समझती है और मानती है। हे अधिनायक (Superhero) तुम्ही भारत के भाग्य विधाता हो। तुम्हारी जय हो ! जय हो ! जय हो ! तुम्हारे भारत आने से सभी प्रान्त पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा मतलब महारास्त्र, द्रविड़मतलब दक्षिण भारत, उत्कल मतलब उड़ीसा, बंगाल आदि और जितनी भी नदिया जैसे यमुना और गंगा ये सभी हर्षित है, खुश है, प्रसन्न है , तुम्हारा नाम लेकर ही हम जागते है और तुम्हारे नाम का आशीर्वाद चाहते है। तुम्हारी ही हम गाथा गाते है। हे भारत के भाग्य विधाता (सुपर हीरो ) तुम्हारी जय हो जय हो जय हो। जोर्ज पंचम भारत आया 1911 में और उसके स्वागत में ये गीत गाया गया। जब वो इंग्लैंड चला गया तो उसने उस जन गण मन का अंग्रेजी में अनुवाद करवाया। क्योंकि जब भारत में उसका इस गीत से स्वागत हुआ था तब उसके समझ में नहीं आया था कि ये गीत क्यों गाया गया और इसका अर्थ क्या है। जब अंग्रेजी अनुवाद उसने सुना तो वह बोला कि इतना सम्मान और इतनी खुशामद तो मेरी आज तक इंग्लॅण्ड में भी किसी ने नहीं की। वह बहुत खुश हुआ। उसने आदेश दिया कि जिसने भी ये गीत उसके (जोर्ज पंचम के) लिए लिखा है उसे इंग्लैंड बुलाया जाये। रविन्द्र नाथ टैगोर इंग्लैंड गए। जोर्ज पंचम उस समय नोबल पुरस्कार समिति का अध्यक्ष भी था। उसने रविन्द्र नाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया। तो रविन्द्र नाथ टैगोर ने इस नोबल पुरस्कार को लेने से मना कर दिया। क्यों कि गाँधी जी ने बहुत बुरी तरह से रविन्द्रनाथ टेगोर को उनके इस गीत के लिए खूब डांटा था। टैगोर ने कहा की आप मुझे नोबल पुरस्कार देना ही चाहते हैं तो मैंने एक गीतांजलि नामक रचना लिखी है उस पर मुझे दे दो लेकिन इस गीत के नाम पर मत दो और यही प्रचारित किया जाये क़ि मुझे जो नोबेलपुरस्कार दिया गया है वो गीतांजलि नामक रचना के ऊपर दिया गया है। जोर्ज पंचम मान गया और रविन्द्र नाथ टैगोर को सन 1913 में गीतांजलि नामक रचना के ऊपर नोबल पुरस्कार दिया गया। रविन्द्र नाथ टैगोर की ये सहानुभूति ख़त्म हुई 1919 में जब जलिया वाला कांड हुआ और गाँधी जी ने लगभग गाली की भाषा में उनको पत्र लिखा और कहा क़ि अभी भी तुम्हारी आँखों से अंग्रेजियत का पर्दा नहीं उतरेगा तो कब उतरेगा,तुम अंग्रेजों के इतने चाटुकार कैसे हो गए, तुम इनके इतने समर्थक कैसे हो गए ? फिर गाँधी जी स्वयं रविन्द्र नाथ टैगोर से मिलने गए और बहुत जोर से डाटा कि अभी तक तुम अंग्रेजो की अंध भक्ति में डूबे हुए हो ? तब जाकर रविंद्रनाथ टैगोर की नीद खुली। इस काण्ड का टैगोर ने विरोध किया और नोबल पुरस्कार अंग्रेजी हुकूमत को लौटा दिया। सन 1919 से पहले जितना कुछ भी रविन्द्र नाथ टैगोर ने लिखा वो अंग्रेजी सरकार के पक्ष में था और 1919के बाद उनके लेख कुछ कुछ अंग्रेजो के खिलाफ होने लगे थे। रविन्द्र नाथ टेगोर के बहनोई, सुरेन्द्र नाथ बनर्जी लन्दन में रहते थे और ICS ऑफिसर थे। अपने बहनोई को उन्होंने एक पत्र लिखा था (ये 1919 के बाद की घटना है) । इसमें उन्होंने लिखा है कि ये गीत जन गण मन अंग्रेजो के द्वारा मुझ पर दबाव डलवाकर लिखवाया गया है। इसके शब्दों का अर्थ अच्छा नहीं है। इस गीत को नहीं गाया जाये तो अच्छा है। लेकिन अंत में उन्होंने लिख दिया कि इस चिठ्ठी को किसी को नहीं दिखाए क्योंकि मैं इसे सिर्फ आप तक सीमित रखना चाहता हूँ लेकिन जब कभी मेरी म्रत्यु हो जाये तो सबको बता दे। 7 अगस्त 1941 को रबिन्द्र नाथ टैगोर की मृत्यु के बाद इस पत्र को सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने ये पत्र सार्वजनिक किया, और सारे देश को ये कहा क़ि ये जन गन मन गीत न गाया जाये। 1941 तक कांग्रेस पार्टी थोड़ी उभर चुकी थी। लेकिन वह दो खेमो में बट गई। जिसमे एक खेमे के समर्थक बाल गंगाधर तिलक थे और दुसरे खेमे में मोती लाल नेहरु थे। मतभेद था सरकार बनाने को लेकर। मोती लाल नेहरु चाहते थे कि स्वतंत्र भारत की सरकार अंग्रेजो के साथ कोई संयोजक सरकार (Coalition Government) बने। जबकि गंगाधर तिलक कहते थे कि अंग्रेजो के साथ मिलकर सरकार बनाना तो भारत के लोगों को धोखा देना है। इस मतभेद के कारण लोकमान्य तिलक कांग्रेस से निकल गए और उन्होंने गरम दल बनाया। कोंग्रेस के दो हिस्से हो गए। एक नरम दल और एक गरम दल। गरम दल के नेता थे लोकमान्य तिलक जैसे क्रन्तिकारी। वे हर जगह वन्दे मातरम गाया करते थे। और नरम दल के नेता थे मोती लाल नेहरु (यहाँ मैं स्पष्ट कर दूँ कि गांधीजी उस समय तक कांग्रेस की आजीवन सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे, वो किसी तरफ नहीं थे, लेकिन गाँधी जी दोनों पक्ष के लिए आदरणीय थे क्योंकि गाँधी जी देश के लोगों के आदरणीय थे)। लेकिन नरम दल वाले ज्यादातर अंग्रेजो के साथ रहते थे। उनके साथ रहना, उनको सुनना, उनकी बैठकों में शामिल होना। हर समय अंग्रेजो से समझौते में रहते थे। वन्देमातरम से अंग्रेजो को बहुत चिढ होती थी। नरम दल वाले गरम दल को चिढाने के लिए 1911 में लिखा गया गीत जन गण मन गाया करते थे और गरम दल वाले वन्दे मातरम। नरम दल वाले अंग्रेजों के समर्थक थे और अंग्रेजों को ये गीत पसंद नहीं था तो अंग्रेजों के कहने पर नरम दल वालों ने उस समय एक हवा उड़ा दी कि मुसलमानों को वन्दे मातरम नहीं गाना चाहिए क्यों कि इसमें बुतपरस्ती (मूर्ति पूजा) है। और आप जानते है कि मुसलमान मूर्ति पूजा के कट्टर विरोधी है। उस समय मुस्लिम लीग भी बन गई थी जिसके प्रमुख मोहम्मद अली जिन्ना थे। उन्होंने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया क्योंकि जिन्ना भी देखने भर को (उस समय तक) भारतीय थे मन,कर्म और वचन से अंग्रेज ही थे उन्होंने भी अंग्रेजों के इशारे पर ये कहना शुरू किया और मुसलमानों को वन्दे मातरम गाने से मना कर दिया। जब भारत सन 1947 में स्वतंत्र हो गया तो जवाहर लाल नेहरु ने इसमें राजनीति कर डाली। संविधान सभा की बहस चली। संविधान सभा के 319 में से 318 सांसद ऐसे थे जिन्होंने बंकिम बाबु द्वारा लिखित वन्देमातरम को राष्ट्र गान स्वीकार करने पर सहमति जताई। बस एक सांसद ने इस प्रस्ताव को नहीं माना। और उस एक सांसद का नाम था पंडित जवाहर लाल नेहरु। उनका तर्क था कि वन्दे मातरम गीत से मुसलमानों के दिल को चोट पहुचती है इसलिए इसे नहीं गाना चाहिए (दरअसल इस गीत से मुसलमानों को नहीं अंग्रेजों के दिल को चोट पहुंचती थी)। अब इस झगडे का फैसला कौन करे, तो वे पहुचे गाँधी जी के पास। गाँधी जी ने कहा कि जन गन मन के पक्ष में तो मैं भी नहीं हूँ और तुम (नेहरु ) वन्देमातरम के पक्ष में नहीं हो तो कोई तीसरा गीत तैयार किया जाये। तो महात्मा गाँधी ने तीसरा विकल्प झंडा गान के रूप में दिया विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा। लेकिन नेहरु जी उस पर भी तैयार नहीं हुए। नेहरु जी का तर्क था कि झंडा गान ओर्केस्ट्रा पर नहीं बज सकता और जन गन मन ओर्केस्ट्रा पर बज सकता है। उस समय बात नहीं बनी तो नेहरु जी ने इस मुद्दे को गाँधी जी की मृत्यु तक टाले रखा और उनकी मृत्यु के बाद नेहरु जी ने जन गण मन को राष्ट्र गान घोषित कर दिया और जबरदस्ती भारतीयों पर इसे थोप दिया गया जबकि इसके जो बोल है उनका अर्थ कुछ और ही कहानी प्रस्तुत करते है,और दूसरा पक्ष नाराज न हो इसलिए वन्दे मातरम को राष्ट्रगीत बना दिया गया लेकिन कभी गया नहीं गया। नेहरु जी कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते थे जिससे कि अंग्रेजों के दिल को चोट पहुंचे, मुसलमानों के वो इतने हिमायती कैसे हो सकते थे जिस आदमी ने पाकिस्तान बनवा दिया जब कि इस देश के मुसलमान पाकिस्तान नहीं चाहते थे,जन गण मन को इस लिए तरजीह दी गयी क्योंकि वो अंग्रेजों की भक्ति में गाया गया गीत था और वन्देमातरम इसलिए पीछे रह गया क्योंकि इस गीत से अंगेजों को दर्द होता था। बीबीसी ने एक सर्वे किया था। उसने पूरे संसार में जितने भी भारत के लोग रहते थे, उनसे पुछा कि आपको दोनों में से कौन सा गीत ज्यादा पसंद है तो 99 % लोगों ने कहा वन्देमातरम। बीबीसी के इस सर्वे से एक बात और साफ़ हुई कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय गीतों में दुसरे नंबर पर वन्देमातरम है। कई देश है जिनके लोगों को इसके बोल समझ में नहीं आते है लेकिन वो कहते है कि इसमें जो लय है उससे एक जज्बा पैदा होता है। तो ये इतिहास है वन्दे मातरम का और जन गण मन का। अब ये आप को तय करना है कि आपको क्या गाना है ? इतने लम्बे पत्र को आपने धैर्यपूर्वक पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद्। और अच्छा लगा हो तो इसे फॉरवर्ड कीजिये, आप अगर और भारतीय भाषाएँ जानते हों तो इसे उस भाषा में अनुवादित कीजिये अंग्रेजी छोड़ कर। जय हिंद 🇮🇳🌉🌌 English me translate ni karte par thora unko v pata chale jo hindi ni jante.. .............................. Story of Jana Gana Mana. By 1911, India was the capital of Bengal. Sun in 1905, when the Partition of Bengal to the British against the Bang-dissolved movement in opposition to the people of Bengal stood up then British himself to save Calcutta diverted from the capital to Delhi and 1911 in Delhi, the capital declared. People were full of rebellion in India at that time the King of England invited to India by the British people to be calm. England King George V came to India in 1911. Ravindranath Tagore was forced on that you have to write a song to welcome George V. At the time of Tagore family was close to the British, many of his family worked for the East India Company, his older brother Tagore avanindra many days of the East India Company in Calcutta Division Director (Director) are . His family a lot of money East India The company was engaged. Rabindranath Tagore himself and was very sympathetic to the British. Ravindranath Tagore is speaking her mind or reluctantly wrote the song Jana Gana Mana O leader Jai Bharat Bhagya Vidhata . All of this in the words of the song celebrates the English King George V, which means that they will know how to understand it in real life Was written in adulation of the British. The meaning of the song is something like citizen of India, people of India creator understands his mind and holds the destiny of India. O dictator (Superhero) you only India Be the fate of the creator. Praise to you! Hail! Hail! All of you coming to India province of Punjab, Sindh, Gujarat, Maratha Maharastr mean, Dravidmtlb South India, Orissa Utkal means, such as Bengal and Yamuna and Ganges as Nadias all cheery, happy, pleased, as we took your name is awake and wanting to bless your name. If we sing your story. O fate of India Creator (Super Hero), Hail Hail Hail yours. George V came to India in 1911 and the song was sung at her reception. When he went to England he made the English translation of Jana Gana Mana. He said then that he heard the English translation so much respect and adulation of my date nobody in England. He was very happy. He then ordered that whoever these songs (George V) wrote him to be called England. Rabindranath Tagore went to England. George V was at that time chairman of the Nobel Prize committee. Nobel Laureate Rabindranath Tagore, she decided to do. Rabindranath Tagore then refused to accept the Nobel Prize. Why Rabindranath Tagore Gandhi very badly scolded him well for this song.are given above. George V agreed and called Gitanjali Rabindranath Tagore composed in 1913, was given the Nobel Prize. Rabindranath Tagore was the case with sympathy and Jaliya ended in 1919 when Gandhi wrote about them in the language of abuse and no matter if still does not go when the curtain will descend Englishness from your eyes you how toadyish so many of the British, went, how you got them so supportive? Then went to meet Gandhi and Rabindra Nath Tagore himself too hard data yet that youre immersed in the Britishs blind devotion? Then go and open Ravindranath Tagores time to sleep. The rite Tagores Nobel Prize protested and returned to English rule. Rabindranath Tagore as much as anything before 1919, wrote that the British government was in favor of and against the British after 1919 were some of his articles. Rabindranath Tagores brother, who lived in London and ICS officer Surendra Nath Banerjee said. He wrote a letter to his brother-in-law (after the 1919 event). In it he wrote that the song Jana Gana Mana by British Me Dlwakr written as the pressure is on. The meaning of words is not good. This song should be sung, not so good. After the death of Rabindra Nath Tagore on August 7, 1941 Surendra Nath Banerjee, the letter made public this letter, and all the land they sang the song no matter if these people like guns. By 1941 Congress had recovered slightly. But he is torn between two Kemo. Supporters of a camp which ranks second in Bal Gangadhar Tilak and were Motilal Nehru. Differences with the government. Moti Lal Nehru wanted the government of independent India Coordinator with the British government (Coalition Government) made. Together with the Gangadhar Tilak used to say that the British Government is to dupe the people of India. Due to the differences of Lokmanya Tilak, the Congress passed and he made the hot team. Congress has two parts. And a hot team, a soft team. Lokmanya Tilak was the leader of the revolutionary party as hot. They were everywhere to sing Vande Mataram.People were respected). But mostly British, who lived with soft team. Stay with them, listen to them, be involved in their meetings. Every time the British were in agreement. Vndematrm the British was very irritated. The hot team soft team Cidane written in 1911 for the song Jana Gana Mana was rendered and the hot team Vande Mataram. And you know that Muslims are staunch opponent of idolatry. At that time there was even the Muslim League was headed by Mohammed Ali Jinnah.. When India became independent in 1947 when Jawaharlal Nehru in this cast politics. Constituent Assembly debates. 318 out of 319 Members of the Constituent Assembly who Vndematrm written by Bankim Babu agreed to accept the national anthem. This proposal is not just an MP. And that was the name of an MP Pandit Jawaharlal Nehru. Vande Mataram song he argued that Muslims should not sing hence resulting in injury to the heart (Actually this song take a beating heart of British Muslims did not). Who now decides to fight, so they reached near Gandhi. Gandhi said that I am not in favor of mass-gun mind and you (Nehru) Vndematrm not in favor of any third song should be prepared. Mahatma Gandhi was the third option flag as the anthem Cute tricolor flag aloft triumphant world are ours. But Nehru was not ready to live on it. Nehru argued that G can not play on the flag and anthem Jan Gan Orchestra at Orchestra mind is ringing. The story has something to offer, meaning, and therefore would not offend the other party Vande Mataram is the national song but never been made.one preferred song she had sung in devotion of the British left behind Vndematrm therefore because of this song was Angejon hurts. The BBC did a survey. He lived in the whole world, all the people of India, asked him which of the two songs that you like so much Vndematrm 99% people said. One thing was clear from the survey conducted by the BBC and the second number of the worlds most popular songs is Vndematrm. So this is history Vande Mataram and Jana Gana Mana. Now you have to decide what song to you? Thank you for your patience to read such a long letter. And if you liked it, please forward it, if you know Indian languages except English, please translate it into the language. Jai Hind 🇮🇳🌉🌌
Posted on: Thu, 14 Aug 2014 16:45:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015