RAIL BUDGET Highlights → * Five Jan Sadharan trains, five - TopicsExpress



          

RAIL BUDGET Highlights → * Five Jan Sadharan trains, five premium trains and six AC express trains to be introduced * Run of 11 trains to be extended * Special festival trains to continue * Open mind to correct shortcomings * Twenty three railway projects underway in the northeast; Rs.5,116 crore allocated for this in 2014-15 - a jump of 54 percent from the previous fiscal * Dedicated freight corridor projects to be closely monitored * Banihal-Katra link in Jammu and Kashmir to be taken up; in the interim, a bus system has been introduced to enable travel to Srinagar on a single ticket * Wi-Fi at select stations and on some trains * Paperless railway offices in five years * Diamond quadrilateral to be launched for high-speed trains; Rs.100 crore allocated for taking project forward * Trains on select routes to be speeded up to 160-200 km per hour * Ticketing to be further modernised to issue 7,200 tickets per minute * Land records need to be digitised for better utilisation; PPP mode to be explored for better management and revenue * Innovation Incubation Centre to be set up * 4,000 women constables recruited in RPF to make travel in womens coaches safer * Pre-cooked ready-to-eat meals to be introduced * Food courts to be introduced at major stations to provide regional flavour; pilot project on New Delhi-Amritsar and New Delhi-Jammu Tawi routes * Forty percent increase in expenditure on cleanliness; CCTVs to monitor cleanliness at stations * Special train on teachings of Swami Vivekananda * Receipts in 2014-15 estimated at Rs.164,374 crore, expenditure at Rs.149,176 crore * Fare revision will bring in Rs.8,000 crore; need another Rs.9,000 crore for golden quadrilateral project * Backbone of supply chain of defence establishment * Carry one billion tonnes of freight every year * Decline in traffic growth in 2013-14 * Would require Rs.5 lakh crores in 10 years for modernisation * Receipts in 2013-14 were Rs.139,550 crore; expenditure was Rs.130,321 crore * Spend 94 paisa of every rupee earned, leaving a surplus of only 6 paisa * With 12,500 trains, railways move 23 million passengers every day; equivalent to moving Australias population * Target to become largest freight carrier in the world ✌रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश किया। हालांकि सरकार पहले ही रेल किराए में 14 फीसदी के लगभग इजाफा कर चुकी है। माल भाड़ा भी बढ़ चुका है। बजट पर लोगों की नजर इसलिए भी है क्योंकि किराया किराया बढ़ाने बाद सरकार अब रेल यात्रियों की भलाई के लिए क्या कदम उठाने जा रही है। प्रस्तुत है रेल बजट से जुड़ी जानकारी.... नई गाड़ियां... * 27 एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी। * 5 नई जनसाधारण एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। * 5 नई प्रीमियम गाड़ियां चलाई जाएंगी। * 5 डेमू गाड़ियां चलाई जाएंगी। * मुंबई-दिल्ली एसी एक्सप्रेस। * मुंबई-गोरखपुर के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस। * सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस चलेगी। * बेंगलुरु में लोकल ट्रेन शुरू होगी। * निजामुद्दीन पुणे नई एक्सप्रेस ट्रेन। * मुंबई को दो साल में 864 ईएमयू। * ए वन श्रेणी की गाड़ियों में वाई फाई की सुविधा। * नमक ढुलाई के लिए खास डिब्बे बनाने का प्रस्ताव, ताकि उनमें जंग न लगे। * रेलवे अगले 5 साल में अपना सभी काम कंप्यूटरीकृत कर देगी। * ट्रेन के जरूरत से ज्यादा स्टेपेज की समीक्षा की जाएगी। * नई लाइनों के लिए 18 सर्वेक्षण प्रस्ताव। * एसएमएस से ट्रेन में मिलेगा खान। * श्रीनगर तक जाने के लिए सिर्फ एक टिकट। * डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट बनाया जाएगा। * एक्सप्रेस ट्रेनें ज्यादा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। * केदारनाथ और बदरीनाथ के बीच रेल लाइन का सर्वेक्षण होगा। * कुल नौ मार्गों पर चलाई जाएगी हाईस्पीड ट्रेन। * दिल्ली-कानपुर, दिल्ली-चंडीगढ़, नागपुर-बिलासपुर, दिल्ली-पठानकोट, दिल्ली-आगरा, चेन्नई-हैदराबाद, गोवा-मुंबई, मुंबई-अहमदाबाद, नागपुर-सिकंदराबाद के बीच चलाई जाएंगी हाईस्पीड ट्रेन। * 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी। * चार शहरों को जोड़ने हेतु हीरक चतुर्भुज योजना के लिए 100 करोड़ रुपए। * राजधानी और शताब्दी में वाई फाई की सुविधा मिलेगी। * दस बड़े स्टेशनों को निजी भागीदारी से एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। * इंटरनेशन स्तर के रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। * 4000 महिला कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। * आरपीएफ में 17 हजार पुरुषों की भर्ती होगी। * रेलवे की आय बढ़ाने के लिए विशेष पार्सल ट्रेने चलाई जाएंगी। इनके लिए अलग स्टेशन बनाए जाएंगे। * सब्जी और फलों के लिए तापमान नियंत्रित भंडारगृह बनाए जाएंगे। * तीर्थ स्थानों के लिए विशेष ट्रेने चलाई जाएंगी। * पार्सल डिब्बों को निजी कंपनियां भी चला सकेंगी। * रेलवे बोर्ड की तरह परियोजनाएं पूरी करने के लिए परियोजना प्रबंधन समूह बनाए जाने का प्रस्ताव। * बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। * पोस्ट ऑफिस से भी मिलेंगे टिकट। * पूर्वोत्तर राज्यों में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। * इंटरनेट टिकट प्रणाली में सुधार होगा। इंटरनेट के जरिए मिलेगा प्लेटफार्म टिकट। * अनारक्षित टिकट भी इंटरनेट पर मिलेगा। * स्टाफ बेनिफिट फंड 500 से बढ़ाकर 800 रुपए करने का प्रावधान। * रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान। * ग्राउंड लेबल के कर्मचारियों को शॉर्ट टर्म कोर्सेस। * मुंबई अहमदाबाद के बीच चलेगी पहली बुलेट ट्रेन। * रिटायरिंग रूम के लिए ऑनलाइन बुकिंग होगी। * रेलवे में ब्रांडेड खाना देने की तैयारी। * ब्रांडेड कंपनियों के खाने की चरणबद्ध शुरुआत होगी। * रेडी टू ईट खाना देने की तैयारी। * बड़े स्टेशनों पर बनेंगे फूड कोर्ट। * रेलवे में आरओ वाला पानी मिलेगा। * कई और ट्रेनों में बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे। * 50 मुख्‍य स्टेशनों पर सफाई निजी हाथों में। * साफ सफाई की मानिटरिंग सीसीटीवी से। हेल्पलाइन भी शुरू होगी। * पीने के पानी का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। * 11563 मानव रहित क्रासिंग।✌
Posted on: Tue, 08 Jul 2014 12:00:12 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015