So then faith cometh by hearing, and hearing by the word of God. - - TopicsExpress



          

So then faith cometh by hearing, and hearing by the word of God. - Romans 10:17 सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है। रोमियों १०:१७ Trust in the LORD with all thine heart; and lean not unto thine own understanding. In all thy ways acknowledge him, and he shall direct thy paths. - Proverbs 3:5,6 तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा। नीतिवचन ३:५,६ Jesus said unto him, If thou canst believe, all things are possible to him that believeth. - Mark 9:23 यीशु ने उस से कहा, यदि तू विश्वास कर सकता है, तो विश्वास करनेवाले के लिये सब संभव है। मरकुस ९:२३ Therefore if any man be in Christ, he is a new creature: old things are passed away; behold, all things are become new. - II Corinthians 5:7 सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है; पुरानी बातें बीत गई हैं, देखो, वे सब नई हो गईं। २ कुरिन्थियों ५:१७ For with God nothing shall be impossible. - Luke 1:37 किंतु परमेश्वर के लिये कुछ भी असंभव नहीं लूका १:३७ According to your faith be it unto you. - Matthew 9:29b ...तुम्हारे विश्वास के अनुसार तुम्हारे लिये हो। मत्ती ९:२९ Now faith is the substance of things hoped for, the evidence of things not seen. - Hebrews 11:1 अब विश्वास आशा की हुई वस्‍तुओं का निश्‍चय, और अनदेखी वस्‍तुओं का प्रमाण है। इब्रानियों ११:१ If any of you lack wisdom, let him ask of God, that giveth to all men liberally, and upbraideth not; and it shall be given him. But let him ask in faith, nothing wavering. For he that wavereth is like a wave of the sea driven with the wind and tossed. For let not that man think that he shall receive any thing of the Lord. A double minded man is unstable in all his ways. - James 1:5-8 पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो, तो परमेश्वर से मांगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है और उस को दी जाएगी। पर विश्वास से मांगे, और कुछ सन्‍देह न करे क्‍योंकि सन्‍देह करनेवाला समुद्र की लहर के समान है जो हवा से बहती और उछलती है। ऐसा मनुष्य यह न समझे, कि मुझे प्रभु से कुछ मिलेगा। याकूब १:५ - ८ But without faith it is impossible to please him: for he that cometh to God must believe that he is, and that he is a rewarder of them that diligently seek him. - Hebrews 11:6 और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना असंभव है; क्‍योंकि परमेश्वर के पास आनेवाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है, और अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है। इब्रानियों ११:६ For as the body without the spirit is dead, so faith without works is dead also. - James 2:26 निदान, जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है। याकूब २:२६ for whatsoever is not of faith is sin. - Romans 14:23b ...और जो कुछ विश्वास से नहीं, वह पाप है। रोमियों १४:२३ Now the just shall live by faith: but if any man draw back, my soul shall have no pleasure in him. - Hebrews 10:38 और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि कोई पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा। इब्रानियों १०:३८ Though he slay me, yet will I trust in him: - Job 13:15a वह मुझे घात करेगा, तौभी मैं उस पर विश्वास रखुंगा... अय्युब १३:१५ in quietness and in confidence shall be your strength: - Isaiah 30:15b ...शान्त रहने और भरोसा रखने में तुम्हारी सामर्थ है। यशायह ३०:१५ If we believe not, yet he abideth faithful: he cannot deny himself. - II Timothy 2:13 यदि हम अविश्वासी भी हों तौभी वह विश्वासयोग्य बना रहता है,क्‍योंकि वह आप अपना इन्‍कार नहीं कर सकता। २ तिमुथीयुस २:१३ For whatsoever is born of God overcometh the world: and this is the victory that overcometh the world, even our faith. - I John 5:4 क्‍योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्‍पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्‍त करता है, और वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्‍त होती है हमारा विश्वास है। १ युहन्ना ५:४ Above all, taking the shield of faith, wherewith ye shall be able to quench all the fiery darts of the wicked. - Ephesians 6:16 और उन सब के साथ विश्वास की ढाल लेकर स्थिर रहो जिस से तुम उस दुष्‍ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको। इफिसियों ६:१६ And Jesus said unto them, Because of your unbelief: for verily I say unto you, If ye have faith as a grain of mustard seed, ye shall say unto this mountain, Remove hence to yonder place; and it shall remove; and nothing shall be impossible unto you. - Matthew 17:20 उस ने उन से कहा,अपने विश्वास की घटी के कारण;क्‍योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कहोगे, कि यहां से सरककर वहां चला जा, तो वह चला जाएगा, और कोई बात तुम्हारे लिथे असंभव न होगी। मत्ती १७:२० Looking unto Jesus the author and finisher of our faith; who for the joy that was set before him endured the cross, despising the shame, and is set down at the right hand of the throne of God. - Hebrews 12:2 और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें जिस ने उस आनन्‍द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्ज़ा की कुछ चिन्‍ता न करके, क्रूस का दुख सहा, और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने जा बैठा। इब्रानियों १२:२ Therefore being justified by faith, we have peace with God through our Lord Jesus Christ: - Romans 5:1 जब हम विश्वास से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें। रोमियों ५:१ And Jesus answering saith unto them, Have faith in God. - Mark 11:22 यीशु ने उस को उत्तर दिया, कि परमेश्वर पर विश्वास रखो। मरकुस ११:२२ Wherein ye greatly rejoice, though now for a season, if need be, ye are in heaviness through manifold temptations:.. That the trial of your faith, being much more precious than of gold that perisheth, though it be tried with fire, might be found unto praise and honour and glory at the appearing of Jesus Christ:.. Whom having not seen, ye love; in whom, though now ye see him not, yet believing, ye rejoice with joy unspeakable and full of glory:.. Receiving the end of your faith, even the salvation of your souls. - 1 Peter 1:6-9 और इस कारण तुम मगन होते हो, यद्यपि अवश्य है कि अब कुछ दिन तक नाना प्रकार की परीक्षाओं के कारण उदास हो। और यह इसलिये है कि तुम्हारा परखा हुआ विश्वास, जो आग से ताए हुए नाशमान सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है, यीशु मसीह के प्रगट होने पर प्रशंसा, और महिमा, और आदर का कारण ठहरे। उस से तुम बिन देखे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिन देखे भी विश्वास करके ऐसे आनन्‍दित और मगन होते हो जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है। और अपने विश्वास का प्रतिफल अर्थात आत्माओं का उद्धार प्राप्‍त करते हो। १ पतरस १:६-९
Posted on: Wed, 21 Aug 2013 08:46:03 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015