Some AAM Admi comments on stupid Lalu Yadav and I am agree with - TopicsExpress



          

Some AAM Admi comments on stupid Lalu Yadav and I am agree with each comment:- बच्चो ! ये कहानी आज से कुछ 19-20 बरस पहले की है. तब बिहार नामक एक बहुत ही गरीब प्रदेश में लालू नाम के बहुत बड़े महापुरुष हुआ करते थे. क्या आप विश्‍वास करेंगे कि उस समय उन्होने 900 करोड़ रुपये का चारा खा लिया था. बच्चो यह सुनकर हैरानी हुई क्या !!!!! हमारा भारत देश ऐसे ही कई महापूरूषो से भरा हुआ है. आगे की कहानी फिर कभी - अब छुट्टी घर जाइये. ======================================================= चलो देर से ही सही, ये साला कानून के शिकंजे में तो आया. अब सारा चारा निकलवाओ इनसे वेरना हमेशा के लिये किसी गौशाला में गायों और भैंसों की सेवा में डाल दो जरा सोचिये 17-18 साल पहले वह भी 900 करोड़ रुपये का चारा घोटाला. आज की तारीख में हजारों करोड़ रुपये बनते हैं. बड़ी सजा (कम से कम 10 साल) तो बनती ही है ======================================================= दफ़ना दो इन बेवकूफों को. ये वो नमूने हैं जिन्होंने ने बिहार को गरीब से गरीब बनाया. जो बिहार दुनियाँ का सबसे पुराना विद्या मंदिर था. उस बिहार मे ए अनपड बेवकूफ बिहार के दुश्मन हैं ====================================================== सजा तो हो गयी लेकिन बहुत देर से, ऐसे में कानून पर से भरोसा उठने लगता है, जुर्म करने के इतने सालों बाद तक लालू जिंदगी हर मजे लूटते रहे, यहाँ तक की मंत्री भी बने, तो क्या उनसे ये सुख वापस लिये जा सकतें हैं, अगर नही तो ये सजा कोई खास मायने नही रखती!लालू प्रसाद यादव ने सत्ता का जम कर फायदा उठाया और अपने शासनकाल में बिहार को आतंक का राज बना दिया। ======================================================= आज वे सब जानवर खुशियां मना रहे होंगे, जिनका चारा लालू हजम कर गए nahi ker gaya। जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक जेल में रहना चाहिए लालू।मज़ा आ गया खेल मे, लालू गया जेल मे, हस कर बोला आच्छा टाटा मैं कर ऑवो सैर सपाटा ======================================================= Is sale ki best jagha thi desh main comedy circus na ki politics,JOKER kahin ka. koi bhi hrami neta bachna nahi chahiye salo ka sab ka budhapa khrab kerna hoga .jawani main to ye kanoon ko tenga dikha ker kat gai budhape main kutte ki maut marne chahiye ======================================================= जेल मे रहते हुआ राजनेता चुनाव नही लड सकते उसका सबसे ज्यादा विरोध लल्लू और लल्ली ने किया था, राहुल को शायद भनक हो चुकी थी इस लिये अचानक उसे ग़ज़नी फिल्म की तरह याद आया की मूर्खता हो गई और बकवास कर गया, देखलो भैया, राजनेताओ की चाल, सलम सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता को जो इन कमीनो पे दबाब बनाये रखा, नही तो गुंडा राज ही हो जाता था, निकालो एक एक गुंडो को संसद से ======================================================= एक बार फिर भारतीय न्याय व्यवस्था ने सत्य की मशाल के रूप में आकर लिया है. अब एह भी सोचने का वक़्त आगया है की फैसले में इतना समय नहीं लगना चाहिये .देखिये कैसा एक व्यक्ति जो आज अपराधी सवित हो रहा है वोह 17 वर्षों तक जिम्मेदार पदों पर बेठा रहा और निर्णया लेता रहा. हमे अपने सिस्टम में सुधार करना होगा एह काम भी न्यायपालिका करेगी ऐसा विश्वास देश की जनता करती है क्योंकि राजनेटिक नेताओं पर भरोसा नहीं. अगर हमारे नेता भरोसेमंद होते तो 120 करोड़ लोगों के इस देश को 66 साल के बाद भी विदेशी सहायता की ज़रूरत नहीं पड़ती हम आत्मनिर्भर होते. जनता जनार्दन इन नेताओं को सबक सिकने का वक़्त आ गया है ======================================================= देश चोर लूटेरों व गुन्डाओं की गुंडागर्दी के सामने लाचार नजर रहा था. अंदर ही अंदर सुलग रहा था लग रहा था देश पर गुन्डाओं का राज हो गया है. ओर देश की जनता उस दिन हतप्रभ रह गई जब सोनिया नेत्रत्व यू. पी. ए सरकार दागियों व राक्षशों को बचाने के लिये अध्यादेश ले आई. उस अध्यादेश से लालू जैसे घास चोर को ही तो बचाया जा रहा था. मुलायम को तो बर्री कर ही दिया तो सोनियां नेत्रत्व ने देश में कानून का राज छोड़ा है या गुंडा राज स्थापित करने के लिये अध्यादेश लाया गया था. यू. पी. ए. 2 तो देश की सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को बेसर्मी से बदलने लगी यानी ए हमारे देश की न्यायपालिका से भी बड़े हो गये. एसे में लालू को जेल भेजना देश के लिये शकुन का संदेश है. न्यायपालिका से तो डरना ही होगा वरना देश में गुंडा राज स्थापित हो जायेगा. आज के इस फैसले से देश को अपनी न्यायपालिका पर गर्व हुआ है. एसा लगा जैसे देश की निकलती सांसों को फिर से ऑक्सिजन मिल गई. ओर इस बेसर्म निर्लज्ज सरकार को सदमा लगा है. इन्हें इनकी असली औकात दिखा दी
Posted on: Mon, 30 Sep 2013 11:18:57 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015