TOP - 10 HEADLINES - 02.05.2014 1. The Bi-annual Additional - TopicsExpress



          

TOP - 10 HEADLINES - 02.05.2014 1. The Bi-annual Additional Directors General and Deputy Directors General Conference, representing the Heads of National Cadet Corps (NCC) from all the states of the country was held at Headquarters, Directorate General of NCC in New Delhi on 29 and 30 Apr 2014. देश के सभी राज्यों से एनसीसी के अध्यक्षों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपर महानिदेशकों और उप-महानिदेशकों का अर्द्धवार्षिक सम्मेलन 29 और 30 अप्रैल, 2014 को नई दिल्ली में एनसीसी महानिदेशालय मुख्यालय में आयोजित किया गया। 2. The prestigious Indian Institute of Technology-Guwahati has made it to the worlds top 100 varsity rankings, bringing India for the first time on the list. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में भारत को पहली बार जगह दिलाई है जिसे 87 वें नंबर पर रखा गया है। 3. The International Monetary Fund has approved a USD 17 billion aid deal for Ukraine, even as Kiev fights to prevent pro-Moscow separatists from hiving off another chunk of the country. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने यूक्रेन के लिए 17 अरब डालर की सहायता की मंजूरी दी जबकि यह देश को बांटने की कोशिश कर रहे रूस-समर्थक अलगाववादियों से जूझ रहा है। 4. The 61st National Film Awards function will be held on 3rd May at Vigyan Bhawan. 61वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 3 मई को विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। 5. India climbed up a position and regained its number one ranking in Twenty20 Internationals after the annual of the ICC Rankings, which was announced. भारत ने एक पायदान के फायदे से आईसीसी के वाषिर्क अपडेट की घोषणा के बाद ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक रैंकिंग दोबारा हासिल कर ली। 6. Indias economy is likely to recover & achieve 6 pc growth in 2014-15 on back of sound economic policies & pick-up in investment, FM P Chidambaram said. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर के पटरी पर लौटने की संभावना है और मजबूत आर्थिक नीतियों तथा निवेश में तेजी की बदौलत 2014-15 में यह 6 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। 7. Edelweiss Financial Services has acquired high net-worth focused asset management firm Forefront Capital Management for an undisclosed amount. एडलविस फाइनेंशियल सर्विसेज ने संपत्ति प्रबंधन करने वाली कंपनी फोरफ्रंट कैपिटल मैनेजमेंट का अधिग्रहण कर लिया। हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। 8. Consumer confidence level in India jumped six points in the first quarter of the current fiscal, the highest optimism level since the fourth quarter of 2012, says a Nielsen global survey. भारत में उपभोक्ताओं का विश्वास मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छह अंक बढा है और 2012 की चौथी तिमाही के बाद उपभोक्ताओं का आशावाद सबसे उच्चतम स्तर पर है। 9. With Sholay 3D as its opening selection, the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) was launched by Bollywood megastar Amitabh Bachchan in the presence of Victorian minister for Tourism and major events Louise Asher and the festival director Mitu Bhowmick Lange. मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने विक्टोरिया के पर्यटन मंत्री लुई आशेर और फेस्टिवल के निर्देशक मितु भौमिक लैंग की मौजूदगी में शुभारंभ किया। 10. Indias dismal performance in the international season gone by pushed them down the ladder in the ICC Test rankings with the team finishing fifth in the annual updated list issued. भारत को अंतरराष्ट्रीय सत्र में लचर प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की सूची में गिरावट से उठाना पड़ा, जिससे टीम जारी सालाना सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गयी है।
Posted on: Fri, 02 May 2014 07:28:57 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015