TOP - 10 HEADLINES -02.07.2014 1. America’s top - TopicsExpress



          

TOP - 10 HEADLINES -02.07.2014 1. America’s top spy agency was authorised by a US court in 2010 to carry out surveillance on the BJP along with five other political organisations across the globe, including Egypt’s Muslim Brotherhood and Pakistan Peoples Party, according to a classified document. अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी को अमेरिका की एक अदालत ने 2010 में भाजपा एवं दुनिया के पांच अन्य राजनीतिक दलों पर नजर रखने को अधिकृत किया था, इन दलों में मिस्र की मुस्लिम ब्रदरहुड और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी भी शामिल है। 2. Price of non-subsidised cooking gas (LPG) was hiked by Rs. 16.50 per cylinder and that of jet fuel by over half-a-per cent after international oil prices surged due to the ongoing Iraq crisis. इराक संकट के चलते कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल के बीच देश में गैर-सब्सिडीशुदारसोई गैस की दर 16.50 रपए प्रति सिलिंडर बढ़ा दी गयी। जेट ईंधन भी 0.6 प्रतिशत महंगा हो गया है। 3. Air Marshal PP Reddy has taken over as Chief of Integrated Defence Staff to the Chairman Chiefs of Staff Committee on 01 Jul 14. एयर मार्शल पी.पी. रेड्डी ने चेयरमैन चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के चीफ ऑफ इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टॉफ के रूप में कार्यभार संभाला। 4. Over 5,000 primary schools in Australia are set to hold a first of its kind essay competition this month on similarities and differences between Diwali and Christmas. ऑस्ट्रेलिया में 5,000 से ज्यादा प्राथमिक स्कूल इस महीने अपनी तरह की एक अनूठी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे, जिसमें दिवाली और क्रिसमस के बीच की समानताओं और विषमताओं पर लिखना होगा। 5. Indias manufacturing sector growth in June expanded at the fastest pace since February, supported by growing order flows, especially from overseas, an HSBC survey said. भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर विशेष तौर पर विदेश से आर्डर में बढ़ोतरी के मद्देनजर फरवरी के बाद से जून में सबसे अधिक तेज रही। यह बात एचएसबीसी सर्वेक्षण में कही गई। 6. The United States has named a mountain in Antarctica in honour of an eminent Indian-Americanscientist. अमेरिका ने अंटार्कटिका के एक पर्वत का नामकरण एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक के नाम पर किया है। 7. Famed sand sculptor Sudarshan Pattnaik and his American teammate Mathew Roy Dieberthas have been declared winner in the double category at the just concluded World Cup of Sand Sculpting 2014. जाने माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक और उनके अमेरिकी सहयोगी मैथ्यू रॉय डीबर्थास को हाल में सम्पन्न रेत कलाकृति विश्व कप प्रतियोगिता 2014 के युगल वर्ग में विजेता घोषित किया गया है। 8. State-run power equipment maker BHEL has successfully commissioned another 250 MW thermal unit, valued at Rs 990 crore, at Chhabra plant in Rajasthan. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल ने राजस्थान के छबरा संयंत्र में 990 करोड़ रपए की 250 मेगावाट की एक और इकाई शुरू कर दी है। 9. Nigeria captain Joseph Yobo has announced his retirement from international football. नाइजीरियाई फुटबाल टीम के कप्तान जोसेफ योबो ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की है। 10. ITI Limited has bagged two advance purchase orders from BSNL amounting to Rs 2,984 crore, the company said. सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई लिमिटेड को बीएसएनएल से 2,984 करोड़ रपये मूल्य के अग्रिम खरीद के आर्डर मिले हैं।
Posted on: Wed, 02 Jul 2014 04:22:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015