Tet Merit Se > tet merit se group टीईटी पास - TopicsExpress



          

Tet Merit Se > tet merit se group टीईटी पास अभ्यर्थी भड़के नियुक्ति के लिए अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक शिक्षा में 72,825 सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों टीईटी पास छात्र सड़क पर उतरे। छात्रों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया और ‘छात्रों का मानसिक, आर्थिक शोषण बंद करे सरकार’, ‘नियुक्ति दो’ जैसे नारे लगाए। लक्ष्मी टाकीज कैंपस में एकत्र होकर छात्र विश्वविद्यालय होते हुए आनंद भवन, नेतराम चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्र मंगलवार से हाईकोर्ट के पास भीमराव अंबेडकर पार्क में अनशन शुरू करेंगे। डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद छात्र जुलूस की शक्ल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंच कर सपा नेता प्रो. रंजना बाजपेई को दिया। रंजना बाजपेई ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वो उनकी मांग को प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगी। छात्रों की मांग है कि दो-दो बार आवेदन करने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भी नुकसान हो रहा है। छात्रों ने हाईकोर्ट से अपील की कि वो जल्द से जल्द भर्ती के मामले में अपना फैसला सुनाए। प्रदर्शन में मनोज मौर्य, संजय पांडेय, पवन, लाल चंद, पंकज राणा और कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे। •आज से भीमराव अंबेडकर पार्क में क्रमिक अनशन नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को रैली िनकालते टीईटी अभ्यर्थी।
Posted on: Tue, 17 Sep 2013 18:32:38 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics



(

© 2015