UP me student to h magar unke maa baap ki pocket me utne paise - TopicsExpress



          

UP me student to h magar unke maa baap ki pocket me utne paise nahi h ki wo unhe engg bana sake.............. sirf ameer logo ke bachche hi educated ho sakte h सीटें न भरने और आर्थिक नुकसान होने का हवाला देकर प्रदेश के 14 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने अपने वहां ताला डालने का फैसला कर लिया है। इन कॉलेजों में सत्र 2013-14 से नए एडमिशन नहीं लिए जाएंगे। केवल पुराने स्टूडेंट्स को पढ़ाई कराके उन्हें डिग्री दी जाएगी। इन इंस्टीट्यूट को बंद करने की अनुमति अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली से मिल चुकी है। इसमें एक इंस्टीट्यूट कानपुर नगर का है। इनकी बंदी से प्रदेश में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट की एक हजार से ज्यादा सीटें कम हो जाएंगी। जिन इंस्टीट्यूट में ताला पड़ा है, उनमें नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, बुलंदशहर के नामी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भी शामिल हैं। प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन का बुरा हाल है। ज्यादातर इंस्टीट्यूट की 60-70 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं। इस बार भी एडमिशन की हालत ठीक नहीं है। गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एसईई) 2013 में एमबीए, एमसीए, फार्मेसी के आवेदन कम आए हैं। एमबीए की लगभग 35 हजार सीटें हैं जबकि आवेदन 24 हजार के आसपास मिले हैं। इस कारण इंस्टीट्यूट संचालक चिंतित हैं। उनका कहना है कि सीटें खाली रहने से खर्चा नहीं निकल पा रहा है। इसलिए एमबीए, एमसीए, बीटेक और फार्मेसी के इंस्टीट्यूट को बंद करने का फैसला किया गया है। ये हैं इंस्टीट्यूट एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च, कानपुर नगर एबीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद एक्यूरेट बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा एमिटी स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंसेज, नोएडा दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बुलंदशहर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोरखपुर केएनजीडी मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च, मोदीनगर गाजियाबाद लार्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद श्रीराम स्वरूप मेमोरियल बिजनेस स्कूल, लखनऊ कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस, लखनऊ ईएसएआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मेरठ आईआईएमटी कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज, मेरठ विनायक मैनेजमेंट स्कूल नोएडा सेंटर फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद विभिन्न कारणों का हवाला देकर कई मैनेजमेंट, तकनीकी इंस्टीट्यूट संचालकों ने एडमिशन न लेने का आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। यूपी के ये कॉलेज 2013-14 से फर्स्ट ईयर में एडमिशन नहीं लेंगे।
Posted on: Tue, 25 Jun 2013 07:44:37 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015