We keep on sharing so many things on facebook. This share is - TopicsExpress



          

We keep on sharing so many things on facebook. This share is special because i find it so touching. Please do watch it. It is happening in Mumbai--the success story can be repeated at any place. When i was looking at this video, i was just thinking that the kind-hearted people sharing their Dabba must be taking care of taking out the food in small helpings so that their is negligible wastage and also the remaining food, though left-over, should not look like one---lest we hurt somebody self-esteem. God bless all those volunteers -- i bow down my head to all those noble souls who have made this successful. Incredible India. हम लोग बहुत सी चीज़े फेसबुक पर शेयर करते रहते हैं..कुछ भी .कहीं भी, लेकिन यह शेयर मेरे लिए बहुत स्पैशल है क्योंकि इस ने मुझे झकझोर दिया। इसलिए आप भी इसे ज़रूर देखिए। इस मुहिम की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। मैं अकसर कहता हूं कि हम भरे-पेट वालों के लिए ही खाने की भरमार है, ठूंस ठूंस कर ...चल तू कैसे नहीं जाता पेट में -- खाने की लहर सी चल गई दिखती है। कोई बॉडी क्लॉक को समझने का सलीका नहीं, दिन में नूडल्स, बर्गर, और हर तरह का जंक, माल पर गये तो वहां भी हर तरह के फॉस्ट फूड का जश्न, दीवाली ही दीवाली, लेकिन एक बात हिंदोस्तानी .....लंच और डिनर फिर भी हम घर पर ही करेंगे। इतना खाने के बाद और कुछ खाना रह ही कहां जाता है। हर तरफ़ खाना बर्बाद हुआ दिखता है। इसलिए जो स्वयं-सेवक इस तरह की संस्था चला रहे हैं उन को मेरा कोटि-कोटि नमन्---यह इस देश के असली नायक हैं, वे नहीं जो एक एक एपीसोड का चार चार पांच पांच लाख लेकर घड़ियाली आंसू बहा कर कट लेते हैं। वैसे मुझे अभी ध्यान आ रहा है कि मैंने एक दिन शायद साउथ के एक शहर की बात पढ़ी थी जहां पर एक संस्था है जो विभिन्न समारोहों, शादी-ब्याहों में बच गये खाने को जगह जगह से इक्ट्ठा करने के बारे ज़रूरतमंदों में बांट देते हैं, बहुत अच्छे, लगे रहो भाईयो, जीना इसी का नाम है!! मैं भी चाहता हूं कि मुझे भी कोई इस तरह की संस्था मुझे भी मिले और मैं भी इन लोगों के साथ स्थायी तौर पर जुड़ जाऊं.....यह पोस्ट लिखते लिखते एक बेहतरीन सुपरहिट फिल्म में उस सुपरस्टार राजेश खन्ना वह डायलाग ध्यान में आ गया.... कसूर किसी का नहीं दुनिया वालो, भूख की दुनिया में ईमान बदल जाते हैं।
Posted on: Wed, 14 Aug 2013 14:11:23 +0000

Trending Topics



Transcrição Mérian I: Aimerã - Centro Planetário. ...
It was in this haunted place under a moonless cloak of ebony I
v>
Rechargeable Hand Warmer I found Rechargeable Hand Warmer here
My complaint is about dumb retards. We understand that this is a
How interesting... The ratio of popularity of books from writers,
Programming Learn a programming language. You shouldnt limit

Recently Viewed Topics




© 2015