Why value of rupees is coming down against Dollar 1$ = 64 - TopicsExpress



          

Why value of rupees is coming down against Dollar 1$ = 64 Rupees, भारतीय रुपये का मूल्य क्यों गिर रहा है???? आज एक डालर करीब 64/- रुपये में मिल रहा है... Inline image 1 1-when we buy dollar by selling Indian rupees, then dollar gains huge value. There are so many groups looking for dllar….. १- जब रुपये को बेचकर डालर खरीदा जाता है तब डालर माग बढ़ती हैं और रुपये की कीमत डालर के मुकाबले गिरना शुरू हो जाता है, भारत में रूपया देकर डालर लेने वाले लाइन लगाए है. 2- Indian MNCs are now investing abroad and in 2011, more than 5,00,000 crore rupees were taken out of India. Which crushed the rupees as MNCs have to take Dollar by selling rupees. २- भारतीय कमापनियो ने २०११ में ५ लाख करोड रुपये से ज्यादा का पैसा विदेश भेजा विदेशो में निवेश के लिए, जिसके लिए इन्होने रुपये को बेचकर डालर खरीदा और रुपये को गड्ढे में डाला. यह प्रक्रिया अभी भी चालू है, सरकार को भारतीय के विदेशी निवेश पर लगाम लगाना चाहिए. 3- In Bharat, more than 5000 foreign company are doing business of more than 26,00,000 crore and making profit of more than 17,00,000 crore rupees as they have very high margin in their imported products. They send this HUGE money in dollar and sell rupees against dollar. These companies are main culprit to tumble rupees. ३- भारत में ५००० विदेशी कम्पनिया करीब २६ लाख करोड का व्यापर करके करीब १७ लाख करोड का मुनाफा हर साल भारत के बाहर अपने देश भेज रही हैं जिससे उन्हें रुपये बेचकर डालर लेना होता है जिससे रुपये का बुरी तरह अवमूल्यन हो रहा है. 4-Bharat govt. also importing foreign goods in exchange of dollar , for which govt. buy dollar by selling rupees. Bharat’s import is 13,00,000 crore more than total export. ४- भारत की सरकार भी रूपया देकर डालर लेकर विदेशी सामान आयात करती है जिससे रूपया गिर जाता है. आज के दिन भारत के आयात निर्यात से १३ लाख करोड़ रुपये ज्यादा है इस आयात में कई लाख करोड़ के चीनी सामान भी शामिल हैं. 5. Some Indian high profile individuals are engages with foreign funds to tumbles rupee for making illegal profit. Govt. itself agree to devaluate rupee against dollar get fake loans from IMF and World Bank. Total foreign debt of Bharat had escalated to 34x64/47=46 lakh crores. ५- भारत के कुछ लुटेरे विदेशी मुद्रा कोष से जुडकर भारत की मुद्रा गिराने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. भारत की सरकार स्वयं भी अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक से और कर्जा लेने के लिए डालर के मुकाबले रुपये का अवमूल्यन स्वीकार करती है जब की भारत को वास्तव में कर्जा चाहिए ही नहीं. जब रुपये का मूल्य १ डालर=४७ रु था तब भारत का कर्जा 34 लाख करोड़ था और आज १ डालर =64/- होने से यह कर्जा अपने आप ही 34 x 64 /47 = 46,00,000 करोड़ हो चूका है. We can stop falling of rupee just buying only products from Bharatiya Companies and ensure that we should not purchase foreign goods to minimize import. Now you see, what you can do in this regard?????????? भारत में आयात कम करने और विदेशी कम्पनियों द्वारा कमाई को बाहर भेजने के लिए रुपये को डालर से बदलने की प्रक्रिया को न्यूनतम करने के लिए हर भारतीय को भारत की कम्पनियों द्वारा बनाये गए सामान ही खरीदना चाहिय. आयातित सामान हमें कम से कम खरीदना चाहिए . अब, आप देखें की आप इस विषय में क्या कर सकते हैं..... जय भारत
Posted on: Tue, 17 Sep 2013 18:14:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015