arun dixit**************इ तिहास का काला - TopicsExpress



          

arun dixit**************इ तिहास का काला सच जानिये********* ****** पाकिस्तान जैसा मुस्लिम राष्ट्र पाने के बाद भी जिन्ना और मुस्लिम लीग चैन से नहीं बैठे ... उन्होंने फिर से मांग की कि हमको पश्चिमी पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान जाने में बहुत समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं l 1. पानी के रास्ते बहुत लम्बा सफर हो जाता है क्योंकि श्री लंका के रस्ते से घूम कर जाना पड़ता है.. ... 2. और हवाई जहाज से यात्राएं करने में अभी पाकिस्तान के मुसलमान सक्षम नही हैं.. इसलिए जिन्नाह और मुस्लिम लीग ने कुछ मांगें रखी गयीं... 1. हमको भारत के बीचों- बीच एक Corridor बना कर दिया जाए... 2. जो लाहौर से ढाका तक जाता हो (NH - 1) 3. जो दिल्ली के पास से जाता हो.. 4. जिसकी चौड़ाई कम से कम 10 मील की हो (10 Miles = 16 KM) 5. इस पूरे Corridor में केवल मुस्लिम लोग ही रहेंगे l 30 जनवरी को गांधी वध यदि न होता, तो तत्कालीन परिस्थितियों में बच्चा- बच्चा यह जानता था कि यदि मोहनदास करमचन्द 3 फरवरी, 1948 को पाकिस्तान पहुँच गये तो इस नयजाज माँग को भी मान लिया जायेगा l तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार तो मोहनदास करमचन्द किसी की बात सुनने की स्थिति में न ही थे और समझने में... और समय भी नहीं था जिसके कारण हुतात्मा नाथूराम गोडसे जी को गांधी वध जैसा अत्याधिक साहसी और शौर्यतापूर्ण निर्णय लेना पडा l हुतात्मा का अर्थ होता है जिस आत्मा ने अपने प्राणों की आहुति दी हो जिसको की वीरगति को प्राप्त होना भी कहा जाता है l सोचिये मित्रों आज पाकिस्तान हमारे पड़ोस में है जब भारत में आए दिन आंतकवाद की घटनाएं होती रहती हैं, और यदि गाँधी की बात मान ली जाती या गाँधी को समय से नहीं निपटाया जाता और उनको लाहौर से लेकर बांग्लादेश तक Corridor बना कर दे दिया जाता, तो सोचिये आज ये देश- देश होता या किसी इस्लामिक देश की तरह टूट कर बिखर गया होता और देश में खून की नदियाँ बह रहीं होती.. ये सोच कर ही मन ही सिहर उठता है कि यदि पाकिस्तान को वो Corridor बना कर दे दिया जाता तो आज देश का क्या हाल होता ? तो क्या एक आदमी के मरने से लाखों से लोग मरने से बचे देश टूटने से बचा तो क्या ये गलत था गाँधी का मारा जाना ? शेयर करें, जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम.. अपना जवाब जरुर दें ? *************** *************** *************** ******** सूचना :=मित्रो लाइक से क्या होगा आप अपनी विचार कमेंटबॉक्स में रखे ताकि में भी कुछ अच्छी बाते ढूंढ़ सकू और लिख सकू ताकि दुसरे लोगो को जानने को मिले ...आप बढोगे तो ही ये देश बढेगा ...फेसबुक एक यही तो बूक हे जो लोग दिल लगा कर पढ़ते है
Posted on: Sun, 04 Aug 2013 14:20:16 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015