mlmnewspaper "नहीं चलि महिमा - TopicsExpress



          

mlmnewspaper "नहीं चलि महिमा चोधरी की महिमा" मैग्नम के डायरेक्टर गिरफ्तार। Magnum Infradevlopers Fraud मैग्नम समूह द्वारा निवेशकों को ठगे जाने के मामले में कंपनी के निदेशक वरुण कुमार चतुर्वेदी व उसके दो अन्य करीबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मैग्नम समूह का मास्टर माइंट अरुण कुमार चतुर्वेदी फिलहाल पुलिस के शिकंजे से दूर है। स्थानीय गुडम्बा थाने की पुलिस ने गत मंगलवार को साथियों चतुर्वेदी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। सनद रहे कि बॉलीबुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को मैग्नम समूह का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर दोनों भाइयों ने जनता के करीब 300 करोड रुपए ठग लिए हैं। अपने वादों को ठोस दिखाने के लिए अभिनेत्री महिमा चौधरी को लखनऊ में आमंत्रित कर उनके हाथों निवेशकों को बहुमूल्य उपहार कीमती कारें, लैपटाप व मोबाइल फोन बंटवाए गए थे। मैग्नम समूह ने उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा और झारखंड के भोलेभाले निवेशकों को अपने जाल में उलझाया और उनसे करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर लिए। कहने को तो कम्पनी ने शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट तथा रियल इस्टेट में निवेश के सपने निवेशकों को दिखाए, अभिनेत्री महिमा चौधरी से लुभावने विज्ञापन कराए, विज्ञापन फिल्म तैयार कर नेट पर दिखाई और पूरा कामकाज ऑनलाइन मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम बताया किन्तु हकीकत इससे कोसों दूर थी।
Posted on: Fri, 09 Aug 2013 19:25:35 +0000

Trending Topics



/www.topicsexpress.com/Regardless-of-who-won-the-tournaments-this-weekend-We-all-need-to-topic-10153043546206959">Regardless of who won the tournaments this weekend. We all need to
Its Selfie Saturday! Heres Harley posted with Animal/Customer

Recently Viewed Topics




© 2015