modi ka suchमोदी के गुजरात में - TopicsExpress



          

modi ka suchमोदी के गुजरात में बच्चे कुपोषित? भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी अपने भाषण में नौजवानों और बच्चों पर खास ध्यान देते हैं। लेकिन हाल में कैग ने उन्हें तगड़ा झटका दिया। वे बच्चों की शिक्षा और भोजन व्यवस्‍था से जुड़ी योजनाओं को बार-बार रेखांकित करते रहे हैं, इसलिए कैग की रिपोर्ट सवाल उठाती है। गुजरात में बच्चों के बीच कुपोषण से लड़ने का जिम्मा संभालने वाली इंटीग्रेटेड चाइल्‍ड डेवलपमेंट स्कीम (आईसीडीएस) पर गुस्सा उतारते हुए कैग ने बताया कि गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषित है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रोग्राम के तहत यूं तो 223.16 लाख योग्य लाभार्थी हैं, लेकिन इनमें से 63.37 लाख लोगों को छोड़ दिया गया। राज्य में हर तीसरा बच्चा अंडरवेट है।" चाक-चौबंद सुरक्षा या खा‌मियां? यह सच है कि गुजरात में 2002 में भड़के दंगों के बाद ऐसी कोई घटना नहीं हुई और कुल मिलाकर राज्य में शांति रही। मोदी इसके लिए अपनी पीठ भी थपथपाते रहे हैं। भाषणों में पाकिस्तान को निशाने पर लेना और आतंकियों से निपटने की सख्त नीति की जरूरत बताने वाले मोदी इस मामले में भी सरकारी रिपोर्ट से हारते दिख रहे हैं। क्योंकि उनके राज्य में सुरक्षा व्यवस्‍था को लेकर सवाल उठाए गए हैं। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने गुजरात की तटीय सुरक्षा स्कीम में कई खामियां पाई हैं, जिसकी समुद्री सीमा पाकिस्तान से लगती है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है, "पाकिस्तान के साथ समंदर वाले रूट से जुड़े रहने की वजह से गुजरात सामरिक रूप से काफी अहम और संवेदनशील है।" हालांकि, जिन सुरक्षा उपायों की योजना तैयार की गई थी, उन्हें पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। जाहिर है, मोदी जिन बिंदुओं को लेकर अपनी और अपनी सरकार की पीठ ठोकते हैं, उनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें लेकर कई सवालिया निशान लग सकते हैं। लेकिन इन तमाम चीजों के बावजूद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि 12 साल में मोदी का कद भारतीय राजनीति बेहद तेजी से बढ़ा है।
Posted on: Mon, 07 Oct 2013 11:49:18 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015