one more letter to Obama (not forge) ओबामा - TopicsExpress



          

one more letter to Obama (not forge) ओबामा जी, सब से पहले तो ये बताइये की आप के आफिस में कोई वास्तु दोष तो नहीं है या आपकी आफिस उस लम्बी सी आफिस टेबल की दिशा सही नहीं है...? हर उस चीज में दाग क्यों लग जाता है जो टेबल पर रखी जाती है...? मोनिका लेवेंस्की का स्कर्ट हो, या कारगिल के बाद नवाज़ शरीफ का पजामा...? अब हमारे नंगू सांसदों के पास तो कुछ था नहीं जो वो उतार के रख देते...मोदी की खिलाफत में एक जालसाजी कर चिट्ठी भेजी उस में भी दाग...? सब से पहले तो हमारे सांसदों, मंत्रियों और उन की महारानी सोनिया के वीजा पर अविलम्ब प्रतिबन्ध लगाया जाए... भारतीय लोग देश के लिए खूब मेहनत करते हैं और परिवार की रोजी रोटी के लिए कमाते हैं और टेक्स देते हैं...इन्होने लाखों करोड़ के बड़े बड़े घोटाले कर के हम को लूटा है और ये हमारे देश के लाखों लोगों के हत्यारे हैं...घोटालों के पैसे से कई अस्पताल बन सकते थे...बिना इलाज़ और दवाई के कई लोग मर गए...हज़ारों गरीब भूख से मर गए.... साढ़े तीन लाख गरीब किसानो ने सिर्फ 30 -35 हज़ार रूपये जैसी छोटी सी रकम के क़र्ज़ ना चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली....ये ही हैं असली हत्यारे....! Mukul.
Posted on: Thu, 25 Jul 2013 05:44:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015