अंग्रेजी अखबार मेल टुडे - TopicsExpress



          

अंग्रेजी अखबार मेल टुडे के मुताबिक पीड़ित लड़की ने एफआईआर में आसाराम पर ये 6 आरोप लगाए हैं... 1- छिंदवाड़ा गुरुकुल के मेरे हॉस्टल वॉर्डन ने कहा कि मेरे ऊपर बुरी आत्माओं का साया है। इसके बाद 14 अगस्त को मैं और मेरे माता-पिता जोधपुर के मनई गांव पहुंचे, जहां आसाराम बापू मौजूद थे। 2-आश्रम में मुझसे कहा गया कि आसाराम मुझे प्रेतों से मुक्ति दिलाएंगे। हमें पास ही एक कुटिया में रात में धार्मिक अनुष्ठान करने को कहा गया। अगले दिन आसाराम ने पहले मेरे माता-पिता से बात की और उन्हें गेट के पास बैठकर ध्यान लगाने और फिर वहां से चले जाने को कहा। 3- फिर उसने मुझसे कुटिया के पीछे एक आसन पर बैठने को कहा और एक गिलास दूध दिया। वह आगे के दरवाजे से कमरे में घुसा और लाइट बंद कर दी और पिछले दरवाजे से मुझे अंदर आने को कहा। इसके बाद आसाराम ने मुझसे कहा देखकर आओ तुम्हारे माता-पिता क्या कर रहे हैं। मेरे पिता तब तक जा चुके थे, जबकि मां वहीं बैठी हुई थी। 4- इसके बाद उसने कमरे को अंदर से बंद कर दिया और मेरे साथ जबर्दस्ती करने लगा। जब मैं चिल्लाई तो उसने माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरा मुंह बंद कर दिया। 5- उसने मुझे जबरन चूमा और अश्लील तरीके से मुझे छूने लगा। वह मेरे पूरे शरीर को सहलाने लगा और ओरल सेक्स करने को कहने लगा। उसने एक भी कपड़ा नहीं पहना हुआ था। वह जबरन मेरे कपड़े उतारने लगा। मैं रो रही थी। वह करीब एक घंटे तक मुझसे जबर्दस्ती करता रहा। कुटिया के बाहर उसके दो से तीन सहायक मौजूद थे। 6-जब मैं आश्रम से जा रही थी, आसाराम ने मुझे फिर धमकी दी और किसी से कुछ न कहने को कहा।
Posted on: Mon, 02 Sep 2013 14:16:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015