अगर आशाराम और उसके चेले - TopicsExpress



          

अगर आशाराम और उसके चेले उसको भगवान कहते हैं तो इसमें आश्चर्य की बात क्या है ? विष्णु ने वृंदा का बलात्कार किया उसको आज तक भगवान कहा जाता है । ब्रह्मा ने अपनी पुत्री सरस्वती का बलात्कार किया वो भी भगवान कहलाता है। शिव ने मोहिनी का बलात्कार किया वो भी भगवान कहलाता है । इंद्र और चंद्रमा ने अहिल्या का बलात्कार किया दोनों को भगवान कहा जाता है । जब तुम बलात्कारियों को भगवान का दर्जा देते हो तो फिर इसमें आशाराम और नारायण साईं की क्या गलती है ? हो गया होगा उनके सिर पर भी भगवान बनने का भूत सवार सो बन गए भगवान । ये तो आपकी गलत बात है एक बलात्कारी को आप भगवान कहो और दूसरे को बलात्कारी । जब तक बलात्कारियो को भगवान का दर्जा मिलता रहेगा तब तक नए नए आशाराम जैसे भगवान पैदा होते रहेंगे ।
Posted on: Thu, 14 Nov 2013 06:46:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015