अगर धार्मिक स्थलों के - TopicsExpress



          

अगर धार्मिक स्थलों के दर्शन करने से, प्रार्थना करने से, सजदा करने से अगर किसी को कुछ मिलता तो- 1. मैं अपने दिन के आठ घंटे मंदिर के अन्दर प्रार्थना करने में बिता देता । 2. इस दुनिया में कोई भी दीन हीन नहीं होता । 3. भीख और भिखारी की उत्पत्ति नहीं होती । 4. कोई भी मृत्यु को प्राप्तं नहीं होता । 5. कोई भी किसी से इर्ष्या नहीं करता सभी प्रेमपूर्वक शांति के साथ रहते । 6. भारत में कन्या भ्रूण हत्या नहीं होती क्योंकि यहाँ पर कन्या पैदा ही नही होती । 7. दहेज़ हत्या नहीं होती । 8. कोई भी किसी बीमारी से ग्रस्त नही होता और ना ही दवाइयों की खोज हुयी होती । 9. उत्तराखंड में जल प्रलय नहीं आई होती और ना ही इतने लोग काल के गाल में समाये होते । किसी भी लापता को खोजने की जरुरत नहीं पड़ती सब प्रार्थना करने से ही मिल जाते । 10. इस दुनिया में कही कोई छोटा बड़ा नहीं होता । 11. सबके काम अपने आप पूरे हो जाते । किसी को भी मानव श्रम की आवश्यकता ही नहीं पड़ती क्योंकि जब सभी काम पूजा प्रार्थना से ही हो जाते तो कौन किसी को काम के लिए बुलाता और कोई क्यों किसी के पास काम करने जाता । 12. सभी कन्याओ को मनवांछित वर प्राप्त होते और दुर्गुणी व्यक्ति एक दुर्लभ व्यक्ति होता । 13. पूरा विश्व अपराधो से मुक्त होता, कहीं कोई हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, डकैती जैसी कोई घटना नहीं होती । 14. मैंने ये पोस्ट भी नहीं लिखी होती । --रचनाकार: मा० सुधीर कुमार जाटव जी --प्रस्तुति: Kamal Babu Sankhwar
Posted on: Thu, 11 Jul 2013 16:40:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015