अगर हम किसी कुत्ते के दूम - TopicsExpress



          

अगर हम किसी कुत्ते के दूम पर जूता पहनकर खड़े हो जाये तो क्या होगा ?? कुत्ता तिलमिला जायेगा ... ठीक वैसी ही तिलमिलाहट कांग्रेसियो को सत्य बाते सुनकर होती है .. आज जब सुषमा जी ने कहा की उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार आपदा प्रबन्धन में नाकाम रही है तो सारे कांग्रेसी एक साथ तिलमिला उठे .. और कहने लगे की बीजेपी आपदा के समय भी राजनीती करती है लेकिन ये कांग्रेसी अपना पाप क्यों भूल जाते है ?? जब गुजरात में भूकम्प आया था तब केशुभाई गुजरात के मुख्यमंत्री थे ..कांग्रेस ने आरोप लगाया की केशुभाई आपदा प्रबन्धन में फेल है और कांग्रेस ने उनको हटाने के लिए कई जगह रेलिया तक की थी .. हलांकि कांग्रेस आज बहुत पछताती होगी क्योकि कांग्रेस के दबाव की वजह से ही केशुभाई को हटाकर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाया गया और आज उस भूल को याद करके सारे कांग्रेसी एक दुसरे को ही गाली देते है ...
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 08:22:59 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015