अजीब है ...मेरे देश में - TopicsExpress



          

अजीब है ...मेरे देश में जहाँ नियम, संयम और कानून से चलने वाले ....कानून के साथ चलते हुए .....भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने की जहदोजहद में है ....वहीँ ... देश में एक ख़ास वर्ग ...को आज़ादी चाहिए ... कहीं भी ..कभी भी ...ओछी हरकते करने की .... और हैरानी की बात ये ...की हमारी व्यवस्था ....विकास के नाम पर दे भी रही है ..... सुन कर दंग हूँ ...की दिल्ली मेट्रो में ...भी बने कुछ गंदे विडियो .... उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है ....की जिन अधिकारीयों की जिम्मेवारी है ...ऐसी हरकतों को रोकने की ....वो ही ऐसे विडियो को ...इन्टरनेट पर डाल रहे है .... मुझे गुस्सा उन पर तो है ही ...जिन्होंने ऐसी हरकत करने वालो को रोकने की बजाय ..इन्टरनेट पर डाला .... पर उससे ..ज्यादा दुखद और घ्रणित है वो लोग ...जो मौका देते है ..ऐसे विडियो को बनाने का .... ऐसे कैसे चलेगा ..कहाँ जा रहे है हम ....क्या माँग क्या रहे हम .... शर्मनाक है ....ये देख कर की ..... नैतिकता का पतन ...इस कदर हो चुका है .... ये मेरा अपना विचार है ....की ऐसी आज़ादी ....हमें नहीं चाहिये ?..... कुछ करो ....कोई तो करो .. मेरे देश से ....संस्कार मत मरने दो ...वही तो ताकत है ....हमारी .. उन्ही के चलते तो .....बस जी पा रहा है ...आम आदमी .... By: "We Want Arvind Kejriwal as Indian PM"
Posted on: Tue, 09 Jul 2013 08:15:58 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015