अदालत में नरेंद्र मोदी - TopicsExpress



          

अदालत में नरेंद्र मोदी जी पर दंगों का एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेसी घूम-घूम कर उन्हें गुजरात दंगों के लिए गुनहगार बताते हैं. इनके युवराज बीजेपी पर दंगा कराने का आरोप लगाते हैं. मगर लगातार कमर के नीचे हमला करने वाले इन कायर, बुजदिल, भ्रष्ट और क्रूर कांग्रेसियों पर अगर कोई तल्ख टिप्पणी कर दे तो ये सभी सियार की तरह हुआं-हुआं करने लगते हैं. जैसे अभी ये सब खूनी पंजा कहने पर हुआं-हुआं कर रहे हैं.
Posted on: Sun, 10 Nov 2013 08:07:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015