अपील प्रिय साथियों, - TopicsExpress



          

अपील प्रिय साथियों, एस एफ आई अपनी स्थापना से ही छात्रहित के लिए संघर्षशील रही है। एस एफ आई के नेतृत्व में विकसित प्रगतिशील एवं जनवादी छात्र आन्दोलन की बदोलत ही आज राजकीय श्री कल्याण कॉलेज छात्र संख्या के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा कॉलेज है, एवं साथ ही यहाँ सबसे कम शिक्षण शुल्क देना पड़ता है। मौजूदा सत्र में एस एफ आई के बैनर तले विजयी रहे छात्रसंघ के नेतृत्व में छात्र समुदाय के एकताबद्ध आन्दोलन की बदोलत ही कॉलेज में 1080 सीटें बढ़ी है, जिससे प्रवेश से वंचित रह रहे छात्रों को प्रवेश का अवसर मिल पाया साथ ही हमारे सामूहिक प्रयासों से भूगोल सहित नये विषय भी इस सत्र से शुरू हुए है तथा 2 नयी विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण हुआ, जो छात्र आन्दोलन के लिए एक बड़ी जीत है, लेकिन ये उपलब्धियाँ तो हमारे कारवां के सिर्फ पड़ाव भर हैं, मंजिले अभी दूर हैं, अभी तो हमें अपनी शेखावाटी विश्वविद्यालय की लड़ाई को जीतना है, सबको शिक्षा- सबको कम के अपने नारे को बुलंद करना है। साथियों, हमें एस एफ आई की धार्मिक एवं जाति आधारित भेदभाव व लैंगिक भेदभाव के खिलाफ सामाजिक समानता व सद्भाव के लिए संघर्ष व बलिदान की विरासत पर गर्व है। वर्तमान समय में निहित स्वार्थो के चलते दिमागी दिवालियेपन के शिकार कुछ लोग जाति की आड़ में हमारे सौहार्द्र और भाईचारे को तोड़ना चाहते है लेकिन हमें एकजुट रहकर इनका मुकबला करना है। सभी साथियों से विनम्र अपील है कि 24 अगस्त 2013 को हो रहे श्री कल्याण कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में तमाम मौकापरस्त, स्वार्थी व अवसरवादी ताकतों को परास्त कर एस.एफ.आई. (SFI) के उम्मीदवारों- अध्यक्ष- नवदीप सिंह, उपाध्यक्ष- इलियास अली, महासचिव- राजेन्द्र कादिया, संयुक्त सचिव- शारदा कुमारी कलवानियां, को अपना वोट, समर्थन एवं सहयोग प्रदान कर विजयी बनाये, एवं प्रगतिशील, लोकतान्त्रिक छात्र आन्दोलन को आगे बढ़ाएं। हम सब एक हैं -हमारी जीत निश्चित है !!! आभार सहित धन्यवाद! आपका साथी, सत्यजीत सिंह भीचर पूर्व अध्यक्ष, श्री कल्याण कॉलेज, छात्रसंघ।
Posted on: Thu, 22 Aug 2013 10:26:26 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015