आई.टी गर्ल्स कालेज की - TopicsExpress



          

आई.टी गर्ल्स कालेज की प्रिंसपल का अभिभावको के साथ बुरा बरताओ। आई.टी गर्ल्स कालेज में 20-06-2013 को आखिरी दिन था। जिसमें कई छात्रोओं को फार्म भरने के समय परेशान होना पड़ा, फार्म का रेट 500 रु. और साथ में 350 की डी.डी. भी लगवाने के लिए कालेज के लोगों ने कहा था। जिन छात्रों के मां-बाप गरीब व अशिक्षित है। उनको यहां कोई बताने वाला नहीं कि आप फार्म कैसे भरें कहां से डी.डी बनवाएं इन सभी करणों सें कई होनहार छात्राओं के फार्म नहीं भरे जा सके। ढाई बजने के बाद डी.डी. बनने का काउंटर बन्द कर दिया गया। और 4 बजने के बाद फार्म भरने का, जिससे कुछ देर काफी दूर से आए अभिभावकों को निराश हो कर वापस लौटना पड़ा। जिन्होंने अपने छात्राओं को इस कालेज में शिक्षा दीक्षित कराने की सोची थी आज उन्हें उल्टे पांव उसी कालेज के गेट से वापस होना पड़ा। कुछ अभिभावको ने प्रवेश फार्म के विशय में यहां की प्रिंसपल से बात करने के लिए उनके वेटिंग केबिन में एक घण्टे तक इंतजार करते रहे लेकिन यहां की प्रिंसपल ने इनसे मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. आखिरकार उन्हें इस कालेज के प्रिंसपल के इस व्योवहार से बिना किसी सूचना के वापस लौटना पड़ा।
Posted on: Fri, 21 Jun 2013 09:21:11 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015