आज white house down फिल्म देखने का - TopicsExpress



          

आज white house down फिल्म देखने का इरादा किया। तो पाया कि सिंगल स्क्रीन वाले तो किसी में है ही नहीं। और कुछ ही मल्टीप्लेक्स में चल रही है। उनमें से भी ऐसे शो रखे हैं जिनमें रेट ज़्यादा हों। एक मल्टीप्लेक्स में मंगलवार को सारे शो 50-60 के रेट में ही रहते हैं, उसमें तो या तो है ही नहीं, या हट गई होगी। एक मल्टीप्लेक्स में मंगलवार से गुरुवार तक 3 बजे तक के सारे शो 50 रुपए के रहते हैं, उसमें भी सुबह 10 के बाद सीधे 3:25 का शो है और फिर रात के ताकि कम रेट वाले शो में रहे ही नहीं। और फिर देखा कि कल से तो शो और भी कम किए जा रहे हैं। कम रेट वाले शो ख़त्म हो जा रहे हैं और फ़ुल अधिक रेट वाले शो चालू रहेंगे। पता नहीं कैसा गंदा डिस्ट्रीब्यूशन रहा इस फ़िल्म का। इस वजह से बहुत कम दर्शकों ने देखा होगा। मैंने भी इसे देखने का प्रोग्राम कैंसल कर दिया है। :-(
Posted on: Tue, 23 Jul 2013 10:45:33 +0000

© 2015